
kedarnath-temple
केदारनाथ के गर्भगृह में अब श्रद्धालु प्रवेश नहीं कर सकेंगे। उत्तराखंड में बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने भारी भीड़ को देखते हुए यह फैसला किया है। मंदिर समिति के मुताबिक भीड़ के मद्देनजर केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर फिलहाल रोक लगा दी है। बीते दो माह के मानसून सीजन की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या में आई कमी आई थी, अब फिर तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ चारों धाम में उमड़ रही है।
इस बारे में मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जानकारी देते हुए कहा कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर फिलहाल रोक लगा दी है। अंदर जगह कम है और भीड़ बहुत बढ़ गई है। ऐसे में मदिर समिति ने यह फैसला किया है। अब श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए सभा मंडप तक ही जा सकेंगे। केदारनाथ दर्शन के लिए मौसम साफ होने के कारण तीर्थ यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। करीब 15 हजार लोग प्रतिदिन पहुंच रहे हैं।
बता दें कि पिछले दो महीने के मानसून सीजन के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में आई कमी आई थी। अब एक बार फिर तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ चारों धाम में उमड़ रही है। बताया जा रहा है कि पांच महीने में करीब 12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए हैं। दर्शनार्थियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
यह भी पढ़ें- 'चार धाम यात्रा' करने वाले सावधान ! चॉपर राइड के नाम पर लोगों को ठग रही फर्जी वेबसाइट
मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक के बाद श्रद्धालुओं को निराश होना पड़ सकता है। इस प्रतिबंध को हटाने के लिए कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है। हालांकि अजय ने कहा कि भीड़ कम होने के बाद इस रोक को हटा लिया जाएगा।
Published on:
20 Sept 2022 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
