
rss shakha
भारत में दक्षिण के कई राज्यों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक, वामपंथियों और कट्टरपंथी समूहों को निशाना बनाते आ रहे है। कई बार स्वयंसेवकों की हत्या की घटना भी सामने आती रहती है। हाल ही में एक नया फरमान जारी किया गया है। केरल में मंदिरों का प्रबंधन करने वाले त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि उनके अधीन सभी मंदिरों को मंदिर परिसर में आरएसएस द्वारा आयोजित सामूहिक अभ्यास और अन्य गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी। यदि अधिकारी इसका पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड ने 18 मई को एक सर्कुलर जारी कर उनके अधीन सभी मंदिरों को मंदिर परिसर में आरएसएस द्वारा आयोजित सामूहिक अभ्यास और अन्य गतिविधियों की अनुमति नहीं देने के लिए कहा। सर्कुलर में कहा गया है कि इसका सख्ती से पालन किया जाए और जो अधिकारी इसका पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मंदिर परिसरों में RSS की शाखा न लगाने का निर्देश
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने संबंधी उसके पहले के आदेश का सख्ती से पालन किया जाए। त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड ने 30 मार्च को एक आदेश जारी किया था कि मंदिर के अनुष्ठानों और त्योहारों को छोड़कर मंदिर परिसर का इस्तेमाल किसी अन्य उद्देश्य के लिए नहीं किया जाना चाहिए।
Published on:
23 May 2023 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
