18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरल : अब मंदिरों परिसरों में नहीं होगा RSS का कोई कार्यक्रम, जारी किया गया सर्कुलर

त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी कर उनके अधीन सभी मंदिरों को मंदिर परिसर में आरएसएस द्वारा आयोजित सामूहिक अभ्यास और अन्य गतिविधियों की अनुमति नहीं देने के लिए कहा।

less than 1 minute read
Google source verification
rss shakha

rss shakha

भारत में दक्षिण के कई राज्यों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक, वामपंथियों और कट्टरपंथी समूहों को निशाना बनाते आ रहे है। कई बार स्वयंसेवकों की हत्या की घटना भी सामने आती रहती है। हाल ही में एक नया फरमान जारी किया गया है। केरल में मंदिरों का प्रबंधन करने वाले त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि उनके अधीन सभी मंदिरों को मंदिर परिसर में आरएसएस द्वारा आयोजित सामूहिक अभ्यास और अन्य गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी। यदि अधिकारी इसका पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई


त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड ने 18 मई को एक सर्कुलर जारी कर उनके अधीन सभी मंदिरों को मंदिर परिसर में आरएसएस द्वारा आयोजित सामूहिक अभ्यास और अन्य गतिविधियों की अनुमति नहीं देने के लिए कहा। सर्कुलर में कहा गया है कि इसका सख्ती से पालन किया जाए और जो अधिकारी इसका पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


मंदिर परिसरों में RSS की शाखा न लगाने का निर्देश

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने संबंधी उसके पहले के आदेश का सख्ती से पालन किया जाए। त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड ने 30 मार्च को एक आदेश जारी किया था कि मंदिर के अनुष्ठानों और त्योहारों को छोड़कर मंदिर परिसर का इस्तेमाल किसी अन्य उद्देश्य के लिए नहीं किया जाना चाहिए।



यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ट्रक पर सवार हो दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचे, अंबाला में ट्रक ड्राइवर्स से जानी उनकी समस्याएं