
दिल्ली के रोहिणी में बम (Delhi Bomb Blast) धमाके में पुलिस और जांच एजेंसियां हर एंगल से जांच कर रही हैं। पाकिस्तान से चलने वाले टेलीग्राम चैनल पर धमाके में खालिस्तानी आतंकियों के शामिल होने का दावा किया गया है। इसके बाद जांच एजेंसियां और सक्रिय हो गईं। दिल्ली पुलिस टेलीग्राम चैनल के बारे में जानकारी जुटा रही है। रविवार (20 अक्टूबर) सुबह हुए बम धमाके के पीछे कौन है, यह साफ तौर पर पता नहीं चल पाया है। हालांकि एक टेलीग्राम चैनल जस्टिस लीग इंडिया पर धमाके का वीडियो मिला है। दिल्ली में विस्फोट के पीछे खालिस्तानी आतंकी थे, यह दावा सबसे पहले इसी चैनल ने किया था। सीआरपीएफ स्कूल के पास तेज धमाके से वाहनों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा था।
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने सोमवार को एक से 19 तक एयर इंडिया की उड़ानों में यात्रा नहीं करने की धमकी दी है। उसने कहा कि सिख नरसंहार की 40वीं बरसी पर उड़ान को निशाना बनाया जा सकता है। यह धमकी ऐसे वक्त आई है, जब भारतीय विमानों में लगातार बम की धमकियां मिल रही हैं। हालांकि ये अफवाह साबित हुईं।
Published on:
22 Oct 2024 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
