6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Bomb Blast मामले में सामने आया खालिस्तानी एंगल! एजेंसियां कर रही है हर एंगल से जांच…

Delhi Bomb Blast: दिल्ली के रोहिणी में बम धमाके में पुलिस और जांच एजेंसियां हर एंगल से जांच कर रही हैं। पुलिस और जांच एजेंसियों की जांच में दिल्ली बम ब्लास्ट खालिस्तानी एंगल आ रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

दिल्ली के रोहिणी में बम (Delhi Bomb Blast) धमाके में पुलिस और जांच एजेंसियां हर एंगल से जांच कर रही हैं। पाकिस्तान से चलने वाले टेलीग्राम चैनल पर धमाके में खालिस्तानी आतंकियों के शामिल होने का दावा किया गया है। इसके बाद जांच एजेंसियां और सक्रिय हो गईं। दिल्ली पुलिस टेलीग्राम चैनल के बारे में जानकारी जुटा रही है। रविवार (20 अक्टूबर) सुबह हुए बम धमाके के पीछे कौन है, यह साफ तौर पर पता नहीं चल पाया है। हालांकि एक टेलीग्राम चैनल जस्टिस लीग इंडिया पर धमाके का वीडियो मिला है। दिल्ली में विस्फोट के पीछे खालिस्तानी आतंकी थे, यह दावा सबसे पहले इसी चैनल ने किया था। सीआरपीएफ स्कूल के पास तेज धमाके से वाहनों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा था।

पन्नू ने दी धमकी

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने सोमवार को एक से 19 तक एयर इंडिया की उड़ानों में यात्रा नहीं करने की धमकी दी है। उसने कहा कि सिख नरसंहार की 40वीं बरसी पर उड़ान को निशाना बनाया जा सकता है। यह धमकी ऐसे वक्त आई है, जब भारतीय विमानों में लगातार बम की धमकियां मिल रही हैं। हालांकि ये अफवाह साबित हुईं।

ये भी पढ़े: दिल्ली में बढ़ा AQI… सांस लेने में हो रही कठिनाई, सरकार ने लागू किया ग्रैप-2