7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘राहुल गांधी कोई बेवकूफ नहीं हैं, वे बड़ी…’, Kiren Rijiju ने कहा, चुनाव आयोग पर सवाल उठाना चुनी हुई सरकार को चोर बताना है

Kiren Rijiju News in Hindi: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बारे में कहा कि वह बच्चे नहीं हैं। वह देशविरोधी ताकतों के साथ मिलकर साजिश कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Kiren Rijiu on Rahul Gandhi

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Photo: Ians)

Kiren Rijiju: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी देशविरोधी ताकतों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

राहुल गांधी छोटे बच्चे नहीं: रि​जिजू

किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी ज्यूडिशरी, चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं। वह जानबूझकर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर सवाल उठाना चुनी हुई सरकार को चोर बताना है। ऐसा नहीं है कि राहुल गांधी नासमझ हैं। राहुल गांधी छोटे बच्चे नहीं हैं। वे सोची-समझी साजिश का बहुत बड़ा हिस्सा हैं।

राहुल गांधी को कांग्रेस के लोगों ने ही पप्पू कहा, मैं उन्हे…

संसद के मानसून सत्र में गतिरोध और बिहार एसआईआर पर विपक्ष के हंगामे से जुड़े सवालों पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "यह न सोचें कि राहुल गांधी बेवकूफ हैं और बेवकूफी का काम करते हैं, यह बिल्कुल नहीं है। बल्कि वे सोची-समझी साजिश का हिस्सा हैं। लोग राहुल गांधी को पप्पू कहते हैं, कांग्रेस के लोगों ने ही राहुल गांधी को पप्पू कहा, भाजपा के लोगों ने नहीं कहा है। मैं नहीं मानता हूं कि राहुल गांधी बेवकूफ हैं।"

देशविरोधी ताकतों के ग्रुप को राहुल गांधी ने इंफ्लूएंस किया है

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में किरेन रिजिजू ने कहा, "भारत में ही रह रहे देशविरोधी ताकतों के ग्रुप ने राहुल गांधी को इंफ्लूएंस किया है। वामपंथी विचारधारा के लोगों ने राहुल गांधी को इंफ्लूएंस किया है।"

'पीएम मोदी के नेतृत्व में कोई देश को हिला नहीं सकता'

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, "चिंता न करें, पीएम मोदी के नेतृत्व में कोई देश को हिला नहीं सकता है। देश की जनता प्रधानमंत्री के पीछे खड़ी है। कुछ नहीं हो सकता है। सरकार ताकतवर है और सक्षम है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत एक के बाद एक बड़ा काम कर रहा है।"

विपक्ष के लोग पीएम पर अमर्यादित टिप्पणी करते हैं: रिजिजू

विपक्ष के नेताओं की बयानबाजी पर रिजिजू ने कहा, "विपक्ष के लोग प्रधानमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी करते हैं। इन लोगों का कुछ नहीं हो सकता है। कांग्रेस को सत्ता में आने के लिए सोचना होगा, क्योंकि जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। जनता ने देख लिया है कि उल्टा-सीधा बोलने वाला व्यक्ति देश का नेतृत्व नहीं कर सकता है।"

राहुल की डेड इकॉनमी पर मंत्री ने दिया जवाब

भारतीय अर्थव्यवस्था को 'डेड इकॉनमी' कहने पर राहुल गांधी को केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ही नहीं, कुछ और भी लोग हैं जो यूट्यूब पर चैनल बनाकर भारत के ऊपर बोलते रहे हैं।"

ग्लोबल स्लो डाउन की हालत में भारत ने 7.8 जीडीपी ग्रोथ की

रिजिजू ने आगे कहा कि सभी देश अपने-अपने हितों को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं। अमेरिका ने कई देशों पर टैरिफ लगाए। लेकिन, ऐसे ग्लोबल स्लो डाउन की स्थिति में भारत ने 7.8 जीडीपी ग्रोथ सिक्योर की। यह दर्शाता है कि पीएम मोदी भारत को अच्छी तरह से संभाल रहे हैं और आगे ले जा रहे हैं।

(स्रोत-आईएएनएस)