11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kisan Andolan: किसान आंदोलन पर BJP सांसद के विवादित बयान पर मचा बवाल, जानें पूरा मामला

Farmers Protest: भाजपा राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने बॉर्डर पर बैठे पंजाब के किसानों को नशेड़ी कहकर विवाद खड़ा कर दिया है। इनेलो और किसान संगठनों ने उनकी निंदा की है।

less than 1 minute read
Google source verification

Kisan Andolan: किसानों पर विवादित बयान को लेकर राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा चर्चा में बनें हुए हैं। दिल्ली कूच के लिए बैठे पंजाब के किसानों को नशेड़ी कहने पर राजनीति गरमा गई है। इस विषय पर किसान-मजदूर संगठन और इनेलो की तरफ से निंदा की जा रही है। उन्होंने आंदोलन के पीछे ह्यूमन ट्रैफिकिंग होने का आरोप लगाया।

किसानों से मांगे माफी

इनेलो पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव एवं हिसार जिला प्रभारी सुनैना चौटाला ने कहा कि उनको किसानों से माफी मांगनी चाहिए। इधर, शंभू बॉर्डर पर पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के प्रधान सरवन सिंह पंढेर ने भी बयान पर निंदा प्रकट की।

क्या बोले रामचंद्र जांगड़ा?

विवादित बयान देते हुए रामचंद्र जांगड़ा ने कहा, टिकरी व सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के नशेड़ी एक साल बैठे हैं। आंदोलन के पर्दे के पीछे कुछ गलत लोग ह्यूमन ट्रैफिकिंग करने वाले आ गए हैं। उन्होंने दावा किया आंदोलन के दौरान टिकरी और सिंघु बॉर्डर के गांवों से 700 लड़कियां गायब हुईं। आंदोलन के नाम पर कुछ लोग चंदा उगाही कर रहे हैं। उन्होंने राकेश टिकैत और गुरनाम सिंह चढ़ूनी पर भी टिप्पणी की।

निंदनीय रामचंद्र जांगड़ा का बयान

इनेलो की महिला प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव एवं हिसार जिला प्रभारी सुनैना चौटाला एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, किसानों और किसान आंदोलन को लेकर भाजपा राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का बयान अत्यंत निंदनीय है

ये भी पढ़े: Tirupati Mandir लड्डू विवाद पर जांच के लिए पहुंची SIT की टीम