Wrestlers Protest : 10 प्वाइंट्स में समझे पहलवानों के आंदोलन की पूरी कहानी
नई दिल्लीPublished: Jun 07, 2023 03:26:19 pm
Wrestlers Protest : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के आंदोनल में अब तक कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। इस मामले के निपटारे के लिए अब सरकार ने एक बार फिर पहलवानों को बातचीत करने के लिए बुलाया है।


सरकार ने पहलवानों को एक बार फिर बातचीत करने के लिए बुलाया
Wrestlers Protest : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का आंदोलन पिछले लंबे समय से चलता आ रहा है। अब इस मामले को निपटाने के लिए सरकार ने पहली की है। एक महीने से ज्यादा समय तक चले इस धरने के बाद टर्निंग प्वाइंट तक आया जब केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सरकार पहलवानों के मुद्दों पर चर्चा करना चाहती है। चाहें जंतर मंतर पर धरना हो या गृह मंत्री से मुलाकात। इस पूरे मामले में अब तक क्या-क्या हुआ है यह आज हम आपको 10 प्वाइंट्स में बताएंगे।