
Kolkata Fire: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक होटल में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में 14 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार, कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में मछुआ फलमंडी के पास स्थित रितुराज होटल में मंगलवार रात को यह आग लगी। आग की सूचना मिलते ही कई फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंची और इसपर काबू पाया। कई लोगों ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जांच के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है।
घटना की जानकारी देते हुए कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि श्रतुराज होटल में यह आग लगने की घटना रात करीब 8:15 बजे हुई। पुलिस ने 14 शव बरामद कर लिए है। कई लोगों को बचाव टीमों ने बचा लिया है। फिलहाल आग को बुझा दिया गया। राहत और बचाव कार्य जारी है।
कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम हादसे वाली जगह पहुंचे हैं। इस घटना पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से वहां कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। मुझे नहीं पता कि सरकार क्या कर रही है।
इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोलकाता के होटल में लगी आग इतनी भीषण थी कि लोग बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम ने भी अहम भूमिका निभाई और काफी लोगों को बचाया। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।
Updated on:
30 Apr 2025 08:19 am
Published on:
30 Apr 2025 08:16 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
