6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लालू परिवार को बिहार को देने नहीं, लेने की आदत, तेजस्वी के बयान पर भड़के राधामोहन सिंह

तेजस्वी यादव के बयान पर सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि लालू परिवार को बिहार को देने की आदत नहीं है, उन्हें सिर्फ लेने की आदत है।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Anish Shekhar

Feb 23, 2025

पूर्व केंद्रीय मंत्री और मोतिहारी से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राधामोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित भागलपुर की यात्रा को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री सोमवार को भागलपुर आ रहे हैं। यहां वे बिहार को कई सौगात देंगे। पटना में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के क्रम में जहां किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे,

लालू परिवार को सिर्फ लेने की आदत

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को इस साल होने वाले चुनाव से जोड़े जाने वाले राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर सांसद सिंह ने कहा कि लालू परिवार को बिहार को देने की आदत नहीं है, उन्हें सिर्फ लेने की आदत है। इस कारण उन्हें ऐसा लगता है। इसी क्रम में रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर उन्होंने कहा कि भारत जीतेगा। दरअसल, शनिवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा था, "हर दिन कोई न कोई आएगा। दिल्ली चुनाव खत्म हो गया है। हर कोई बिहार आ रहा है। इन लोगों को बिहार और यहां के लोगों से कुछ लेना-देना नहीं है। वे केवल सत्ता में बने रहने के लिए आ रहे हैं। उन्हें किसी और चीज से मतलब नहीं है। क्या वे बिहार को कारखाने देने आ रहे हैं? क्या वे बिहार में पलायन को रोकने आ रहे हैं? वे केवल अपने स्वार्थ के लिए आ रहे हैं।"

ये भी पढ़ें: PM-Kisan Samman Nidhi की किस्त जारी होने से ठीक पहले कृषि मंत्री ने दी ये बड़ी जानकारी

PM मोदी देंगे किसानों को तोहफा

वहीं प्रधानमंत्री मोदी मोतिहारी में निर्मित राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत विकसित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इंडिजिनस ब्रीड्स का उद्घाटन करेंगे। यह केंद्र किसानों को आधुनिक प्रजनन तकनीकों का प्रशिक्षण देगा और भारतीय नस्लों के पशुओं के प्रजनन को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमारे संसदीय क्षेत्र में वह एक बड़ी योजना का उद्घाटन करेंगे और मैं वहां मौजूद रहूंगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों के लिए काम करती है। प्रधानमंत्री किसान कल्याण के लिए समर्पित हैं और उनके नेतृत्व में किसानों की भलाई के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की गई हैं।