1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Land for Job Scam में बड़ा एक्शन, लालू से जुड़े 15 ठिकानों पर ED की छापेमारी, तेजस्वी यादव भी जद में

Land for Job Scam: रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें थमती नजर नहीं आ रही है। राबड़ी और लालू से पूछताछ के बाद अब आज प्रवर्तन निदेशालय की टीम लालू यादव से जुड़े लोगों के 15 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

2 min read
Google source verification
105.jpg

Land for Job Scam: ED Raid at Ex-RJD MLA Syed Abu Dojana's premises in Patna

Land for Job Scam: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनसे जुड़े लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही है। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में सीबीआई के साथ-साथ ईडी भी छानबीन में जुटी है। राबड़ी देवी और लालू यादव से लैंड फॉर जॉब स्कैम में पूछताछ के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय की टीम लालू यादव से जुड़े लोगों के 15 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। शुक्रवार सुबह पटना में लालू यादव के करीबी और राजद नेता अबू दुजाना के घर ED ने रेड मारी है। सुबह-सुबह 12 की संख्या में ED की टीम उनके घर पहुंची है। आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह 6 बजे ED के ऑफिसर पूर्व विधायक अबू दुजाना के घर छापेमारी करने पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने सभी लोगों को घर के अंदर ही रहने की हिदायत दी। लालू यादव के करीबी अबू दोजाना के बेली रोड समेत अन्य ठिकाने पर छापेमारी चल रही है।


दिल्ली, बिहार, महाराष्ट्र में भी छापेमारी-

आरजेडी के पूर्व विधायक अबू दुजाना के फुलवारी शरीफ के आवास पर छापेमारी जारी है। इसके अलावा दिल्ली, बिहार, महाराष्ट्र में भी छापेमारी की खबर सामने आई है। छापेमारी को लेकर अभी अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। मालूम हो कि अबू दुजाना राजद के पूर्व विधायक हैं और सुरसंड से उन्होंने विधानसभा चुनाव जीता था। उनकी गिनती लालू यादव के करीबी नेताओं में की जाती है।

दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी में तेजस्वी यादव के घर पर भी ED के छापे

अबू दोजाना के साथ-साथ दिल्ली में तेजस्वी यादव के घर पर भी ईडी की टीम पहुंची है। दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित तेजस्वी यादव के घर पर छापेमारी हो रही है। लालू यादव के समधी और सपा नेता जितेंद्र यादव के गाजियाबाद स्थित घर पर भी छापेमारी हो रही है।


7 को लालू तो 6 मार्च को राबड़ी से हुई थी पूछताछ-

मालूम हो कि लैंड फॉर जॉब स्कैम में 7 मार्च को सीबीआई की टीम ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से पूछताछ की थी। दिल्ली में लालू यादव की बेटी मीसा भारती के आवास पर टीम पहुंची थी। जहां किडनी ऑपरेशन के बाद रह रहे लालू से टीम ने पूछताछ की थी। उससे एक दिन पहले यानी 6 मार्च को पटना में पूर्व CM राबड़ी देवी से उनके आवास पर CBI ने करीब साढ़े 4 घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान 48 सवाल किए थे।


15 मार्च को कोर्ट में पेश होने के आदेश-

बताते चले कि लैंड फॉर जॉब स्कैम में CBI की चार्जशीट पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू, राबड़ी और मीसा को समन जारी किया था। CBI ने चार्जशीट में लालू प्रसाद के अलावा राबड़ी देवी और 14 अन्य को आरोपी बनाया है। 15 मार्च को कोर्ट में इनको पेश होने के आदेश दिए गए हैं। कोर्ट में पेशी से पहले सीबीआई आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें - 'पापा को कुछ हुआ तो हिला दूंगी दिल्ली की कुर्सी', लालू से पूछताछ के बीच बोलीं रोहिणी

जानिए क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम

लैंड फॉर जॉब स्कैम 2004 से 2009 के बीच का है। उस समय केंद्र में यूपीए की सरकार थी और लालू यादव उस समय केंद्रीय रेलवे मंत्री थे। सीबीआई का आरोप है कि रेलवे में नौकरी के बदले लालू ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन और प्रॉपर्टी लिखवा ली। रेलवे के अलग-अलग जोन मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में लोगों को नौकरी दी गई। बदले में लालू परिवार ने लोगों से उनकी जमीन लिखवाई।

यह भी पढ़ें - राबड़ी देवी से पूछताछ को लेकर केंद्र पर बरसे तेजस्वी, कहा- BJP के साथ रहिए तो राजा हरिश्चंद्र