23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लालू प्रसाद यादव मुसीबत में फंसे, अब सीबीआई चलाएगी Land for job scam मामले में मुकदमा

आखिरकार एक बार फिर लालू प्रसाद यादव की किस्मत धोखा दे गई। Land for job scam मामले में केंद्र सरकार ने सीबीआई को लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी प्रदान की है।

less than 1 minute read
Google source verification
lalu_yadav.jpg

लालू प्रसाद यादव मुसीबत में फंसे, अब सीबीआई चलाएगी Land for job scam मामले में मुकदमा

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अब एक नए मामले में फंस गए हैं। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाएगी। केंद्र सरकार से अनुमति मिल गई है। जीहां, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक नई मुसीबत में फंस गए हैं। Land for job scam मामले में केंद्र सरकार ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति प्रदान की है। केंद्र सरकार की इस मंजूरी के बाद सीबीआई रेलवे में ‘जमीन के बदले नौकरी’ मामले की जांच करेगी। और यह जानने की कोशिश करेगी की असली खिलाड़ी कौन है। इस मामले में पहले भी कई बार छापेमारी की जा चुकी है। सीबीआई ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ रेलवे में उनके कार्यकाल के दौरान कथिततौर पर जमीन के बदले नौकरी घोटाले में अक्टूबर 2022 में आरोपपत्र दाखिल किया था।

करीब 15 साल पुराने मामले में फंसे लालू

मामला यह है कि, जब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। उस वक्त उन पर आरोप लगा कि, उन्होंने जमीन के बदले नौकरी देने का काम किया। ये मामला करीब 15 साल पुराना है।

12 लोगों को रेलवे में ग्रुप डी में दी नौकरी

उन पर आरोप है कि, रेल मंत्री के पद पर रहते हुए लालू यादव ने पटना के 12 लोगों को ग्रुप डी में नौकरी दी थी। और उनसे अपने परिवार के लोगों के नाम पटना में जमीनें लिखवा लीं।

सीबीआई का दावा, मामूली कीमत में कीमती जमीन के बने मालिक

सीबीआई का दावा है कि, लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और हेमा यादव के नाम प्लॉट्स की रजिस्ट्री कराई गई और जमीन की मामूली कीमत नकद में चुकाई गई।

यह भी पढ़े - तेजस्वी यादव ने कहा, लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट आपरेशन रहा सफल