नई दिल्लीPublished: Jul 03, 2023 08:24:30 pm
Shaitan Prajapat
आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट हिंदी भाषा में जानने के लिए लॉग-इन करें पत्रिका.कॉम। अपनी मातृभाषा हिंदी में खबरों की अपडेट्स के लिए बने रहें Patrika.Com के साथ -
July 3,2023 8:15 PM
Supreme Court में अनुच्छेद 370 के मामले पर 11 जुलाई को होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों का संविधान पीठ 11 जुलाई को अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जा को खत्म किए जाने के सरकार के फैसले को चुनौती देने के मामले पर सुनवाई करेगा। इस मामले पर चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव, जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच सुनवाई करेगी।
बता दें कि संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली 20 से अधिक याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई थी। इन पर मार्च 2020 में सुनवाई करना तय किया गया था। लेकिन तब कुछ याचिकाकर्ताओं की मांग के बावजूद सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की संविधान पीठ ने इन याचिकाओं को सात जजों की संविधान पीठ के समक्ष नहीं भेजने का फैसला लिया था।