8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव बनाए गए डिप्टी सीएम, चुनाव से पहले कांग्रेस ने चला बड़ा दांव

आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट हिंदी भाषा में जानने के लिए लॉग-इन करें पत्रिका.कॉम। अपनी मातृभाषा हिंदी में खबरों की अपडेट्स के लिए बने रहें Patrika.Com के साथ -

4 min read
Google source verification
छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव बनाए गए डिप्टी सीएम, चुनाव से पहले कांग्रेस ने चला बड़ा दांव

छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव बनाए गए डिप्टी सीएम, चुनाव से पहले कांग्रेस ने चला बड़ा दांव

Jun 28, 2023 | 10.05 PM (IST)

छत्तीसगढ़ में टीएस सिंह देव बनाए गए डिप्टी सीएम, चुनाव से पहले कांग्रेस ने चला बड़ा दांव

छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है। इस चुनाव से पहले आज कांग्रेस ने एक बड़ा दांव चला है। कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को डिप्टी सीएम बना दिया है। इस बात की घोषणा बुधवार देर शाम की गई।

छत्तीसगढ़ में साल 2019 से जब से कांग्रेस की सरकार बनी थी तब से मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच काफी मतभेद देखने मिले थे। और आज दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच भी इस मुद्दे पर कई घंटे तक चर्चा चली।

बीते कुछ दिनों से भी कांग्रेस में खींचतान मची थी। इस बीच अब बाबा को डिप्टी सीएम बनाए जाने के ऐलान से राजनीतिक बवाल थमने की बात कही जा रही है।

Jun 28, 2023 | 09.25 PM (IST)

कश्मीर के ADGP ने पवित्र अमरनाथ गुफा का किया दौरा, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बुधवार को पंजतरणी और अमरनाथ मंदिर का दौरा किया और सुरक्षित और सुचारु तीर्थयात्रा के लिए लागू सुरक्षा उपायों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों की एक टीम के साथ आए एडीजीपी को अधिकारियों ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैनाती के बारे में जानकारी दी।

पुलिस ने कहा, "एडीजीपी कश्मीर ने साइट की बेहतर निगरानी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे ड्रोन कैमरों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए इन आधुनिक उपकरणों का पर्याप्त उपयोग करने की सलाह दी।" विजय कुमार ने सुरक्षा बुनियादी ढांचे, निगरानी प्रणाली और संचार नेटवर्क की जांच की। उन्होंने ज़मीनी अधिकारियों से उनकी चुनौतियों को समझने और सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए बहुमूल्य जानकारी जुटाने के लिए बातचीत भी की।

उन्होंने जमीन पर बलों की तैनाती का निरीक्षण किया और उन्हें घटना मुक्त और सुचारू यात्रा के लिए बेहतर समन्वय और संयुक्त प्रयासों के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि तैनात कर्मियों का आचरण अनुकरणीय होना चाहिए।

Jun 28, 2023 | 06:05 PM (IST)

केरल मेंऑपरेशन थियेटर में हिजाब पहनने की उठी मांग

कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब मामला अब केरल पहुंच चुका है। केरल के तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज की 7 मुस्लिम छात्राओं ने ऑपरेशन थियेटर में हिजाब पहनने की मांग की है। जिसपर अधिकारियों ने बुधवार को मुस्लिम महिला मेडिकल छात्रों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें इस बात पर मंथन किया गया कि क्‍या ऑपरेशन थिएटर में सिर ढकने वाली पोशाक पहनने की अनुमति होनी चहिए या नहीं।

तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल ने सोमवार में कॉलेज में पढ़ रही सात मुस्लिम महिला मेडिकल छात्रों से संपर्क साधा और ऑपरेशन थिएटर के अंदर लंबी आस्तीन वाले स्क्रब जैकेट और सर्जिकल हुड पहनने पर बात की। मेडिकल छात्राएं 2020-22 के विभिन्न बैचों की हैं। उन्‍होंने कहा कि धार्मिक विश्वास को देखते हुए उनके लिए अस्पताल के नियमों के हिसाब से आवश्यक ऑपरेशन थिएटर ड्रेस कोड पहनना मुश्किल हो जाता है।

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. लिनेट जे मॉरिस ने कहा कि यह संभव नहीं है, क्योंकि ऑपरेशन के दौरान आपको पूरे हाथ धोने होते हैं। हम एक संक्रमणहीन वातावरण के लिए वैश्विक मानकों को मानते हैं। मैंने उन्हें बता दिया है कि मैं उनकी इस मांग पर कुछ नहीं कर पाऊंगा।

Jun 28, 2023 | 05:13 PM (IST)
दिल्ली: साक्षी मर्डर केस में आरोपी साहिल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बहुचर्चित साक्षी मर्डर केस में चार्जशीट दाखिल की। पुलिस ने साक्षी मर्डर केस में आरोपी साहिल के खिलाफ 640 पेज की अंतिम चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

28 मई की रात को उत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल ने नाबालिग साक्षी की चाकू और पत्थर मारकर हत्या की थी। जिसका वीडियो वायरल हुआ था। वहीं, 29 मई की दोपहर बाद साहिल को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया था। तब से वह पुलिस रिमांड पर है।

Jun 28, 2023 | 01:13 PM (IST)
दिल्ली एयरपोर्ट का चौथा रनवे तैयार, इस दिन से शुरू होगी उड़ान

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा का चौथा रनवे बनकर तैयार हो चुका है। जल्द ही इसपर विमानों का आवागमन भी शुरू होने वाला है। बताया जा रहा है कि 13 जुलाई से दिल्ली एयरपोर्ट के चौथे रनवे का इस्तेमाल होने लगेगा। इस नये रनवे का नाम 'रनवे 29 दाएं और 11 बाएं' (29आर/11एल) होगा। चार रनवे शुरु होते ही दिल्ली हवाईअड्डा भारत का एकमात्र ऐसा हवाईअड्डा होगा।

Jun 28, 2023 | 11:00 AM (IST)
दिल्ली के नरेला में एक घर से मिली पति-पत्नी की लाश

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया कि थाना नरेला क्षेत्र के अंतर्गत स्वतंत्र नगर में एक दंपति अपने घर के अंदर मृत पाए गए। पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बाद में आत्महत्या कर ली। पिछले तीन दिनों से दंपति में झगड़ा चल रहा था, आगे की जांच जारी है।

Jun 28, 2023 | 09:08 AM (IST)
अमरनाथ यात्रा से पहले मॉक ड्रिल, अब रात को भी हेलीकाप्टर सकेगा उतर

अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू.कश्मीर प्रशासन, पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल की। सुरक्षा के तहत यात्रा काफिला भेजा जा रहा हैण् अधिकारियों द्वारा सभी व्यवस्थाओं की जांच की जा रही है। हेलीपैड पर अब रात को भी हेलीकाप्टर उतर सकेगा। किसी भी आपात स्थिति में राहत कार्यों के संचालन व संबंधित गतिविधियों की निगरानी के लिए श्रीनगर स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी इस्तेमाल होगा।


Jun 28, 2023 | 08:45 AM (IST)
श्रीनगर : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बकरीद की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जेके वक्फ बोर्ड Jun 28, 2023 | 08:45 AM (IST)के अध्यक्ष दरख्शां अंद्राबी के साथ बकरीद की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए हजरतबल तीर्थ श्रीनगर का दौरा किया। कल यानी गुरुवार को देशभर में बकरीद मनाई जाएगी। इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक यह कुर्बानी का त्योहार है। इसका इतिहास यह है कि पैगंबर हजरत इब्राहिम मोहम्मद ने अल्लाह की इबादत में खुद को पूरी तरह से समर्पित कर लिया था।