
राजस्थान के 28 सांसदों संग PM मोदी ने की बैठक, चुनाव को लेकर दिए जीत के मंत्र
8 August 2023 9:50 PM
राजस्थान के 28 सांसदों संग PM मोदी ने की बैठक, चुनाव को लेकर दिए जीत के मंत्र
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग राज्यों और क्षेत्र के सांसदों संग बैठक कर रहे हैं। इस कड़ी में मंगलवार को पीएम मोदी ने राजस्थान के 28 सांसदों के साथ बैठक की। बैठक में क्या कुछ बातचीत हुई, अभी यह तो सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ-साथ इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जीत के मंत्र दिए।
बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अर्जुन राम मेघवाल के शामिल होने की बात सामने आई थी। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पीएम मोदी 31 जुलाई से 10 अगस्त के बीच राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के एनडीए सांसदों के साथ बैठक कर रहे हैं। आगामी चुनाव को लेकर यह काफी अहम माना जा रहा है।
8 August 2023 5:15PM
ED ने झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन को भेजा समन, 1000 करोड़ के जमीन घोटाले का है आरोप
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED ने 14 अगस्त के लिए समन भेजा है। ED अवैध खनन मामले CM सोरेन से पूछताछ करेगी। हेमंत सोरेन पर करीब 1000 करोड़ रुपये के जमीन घोटाले का आरोप है। सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा को ED पहले ही इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। ईडी इस मामले में सीएम सोरेन से 18 नवंबर, 2022 को पूछताछ कर चुकी है। उस वक्त सोरेन से जांच 10 घंटे पूछताछ चली थी।
8 August 2023, 2:49 PM
जंतर-मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, देखें वीडियो
भारतीय यूथ कांग्रेस ने ने मंगलवार को मणिपुर में हिंसा महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है। यूथ कांग्रेस के कार्रकर्ता दिल्ली के जंतर-मंतर पर केंद्र के खिलाफ भारत बचाओ संसद घेराव विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन में पवन खेड़ा, अलका लांबा और सुप्रिया श्रीनेत समेत कांग्रेस नेता भी मौजूद थे।
8 August 2023, 12:22 PM
नूंह हिंसा : स्थिति पूरी तरह सामान्य, SP नरेंद्र बिजारणिया बोले- अब धारा 144 की जरूरत नहीं
हरियाणा: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के नूंह जिले का दौरा करने के निर्णय पर नूंह के SP नरेंद्र बिजारणिया ने कहा कि जिले में धारा 144 लागू होने के कारण अनुमति नहीं दी गई है। प्रशासन पीड़ितों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है...राजनीतिक दौरा हुआ तो प्रशासन का काम बढ़ जाएगा...स्थिति पूरी तरह सामान्य होने की ओर बढ़ रही है। किसी भी प्रकार के व्यवधान को रोकने के लिए हम उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि स्थिति पूरी तरह सामान्य होने के बाद वे अपनी यात्रा करें।
8 August 2023, 09:53 AM
J&K: IAS अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने के आरोप में दंपत्ति गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामान बरामद
जम्मू-कश्मीर। श्रीनगर पुलिस ने एक दंपत्ति को IPS और IAS अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने नौकरी, स्थानांतरण और अन्य लाभ का वादा करके कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी की थी। उनकी पहचान मनमोहन और उनकी पत्नी आयुष कौल के रूप में की गई। मनमोहन एक निलंबित पुलिसकर्मी है। उसके घर से लैपटॉप, मोबाइल फोन, नकदी, आभूषण, फर्जी स्थानांतरण, नियुक्ति आदेश और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए।
8 August 2023, 09:53 AM
महाराष्ट्र मंत्रालय को धमकी देने के आरोप व्यक्ति गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेश
मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को कल रात महाराष्ट्र मंत्रालय को धमकी भरा फोन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। फोन कॉल में कहा गया था कि एक या दो दिन में आतंकवादी हमला होगा। पुलिस ने बताया कि कांदिवली पुलिस ने कल रात महाराष्ट्र मंत्रालय को धमकी भरा कॉल करने के आरोप में 61 वर्षीय व्यक्ति प्रकाश किशनचंद खेमानी को गिरफ्तार किया। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Updated on:
08 Aug 2023 09:50 pm
Published on:
08 Aug 2023 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
