15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Elections 2024 : PM मोदी की रैलियों से दिल जीतने की रणनीति, चौसर बिछी, द्रविड़ दलों के किले में सेंध की तैयारी

Lok Sabha Elections 2024 : द्रविड़ दलों के इस किले (तमिलनाडु) में सेंध लगाने के लिए एनडीए ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पढ़िए संतोष तिवारी की विशेष रिपोर्ट...

2 min read
Google source verification
pm_modi_rally.jpg

Lok Sabha Elections 2024 : तमिलनाडु में पहले चरण में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी चौसर बिछ चुकी है। द्रविड़ दलों के इस किले में सेंध लगाने के लिए एनडीए ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यहां होने वाली चार चुनावी रैलियों एवं केंद्रीय मंत्री अमित शाह के राज्य के प्रस्तावित दौरे से साफ है इस बार एनडीए ने तमिलनाडु को खास महत्त्व दिया है। जहां भाजपा के जीतने की अधिक संभावना है वहां पीएम मोदी रैली और रोड शो करेंगे। इस चुनाव में चार सौ पार के लक्ष्य को लेकर चल रहा एनडीए तमिलनाडु से खासा उम्मीद लगाए बैठा है। तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलै लगातार भ्रष्टाचार व अन्य मुद्दों पर सत्तापक्ष की आलोचना कर भाजपा के लिए जमीन तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं।

हाल ही में कच्चातिवु का मामला हाथ लग जाने से भाजपा अध्यक्ष के हौसले बुलंद हैं। राज्य में अच्छी खासी मछुआरा आबादी है। कई लोकसभा सीटों पर उनका वोट अहम है। ऐसे में कच्चातिवु का मामला पार्टी के लिए कुछ हद तक मददगार साबित हो सकता है। राज्य में पार्टी नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ता भी खूब मेहनत कर रहे हैं। महानगर समेत राज्य भर में वे पार्टी का झंडा लिए गली-गली में प्रचार कर रहे हैं। केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में वे लोगों को बता रहे हैं। बीच-बीच में प्रधानमंत्री मोदी भी लगातार कायर्कर्ताओं को संबोधित कर उनमें जोश भर रहे हैं।

भाजपा को मिला साथ

एनडीए में शामिल प्रमुख दल तमिल मनीला कांग्रेस और पीएमके भी सत्तारूढ़ डीएमके पर लगातार हमलावर हैं। पीएमके ने जहां सामाजिक न्याय के मामले पर डीएमके को घेरा और नसीहत दे डाली, वही तमिल मनीला कांग्रेस नेता जी.के. वासन ने कावेरी मुद्दे पर सरकार की असफलता गिना धरती पुत्रों को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया है। राधिका शरत कुमार, टीटीवी दिनकरण जैसे कद्दावर नेता एनडीए को राज्य में बेहतर स्थिति में लाने के लिए दिन रात लगे हुए हैं। पार्टी ने नमिता जैसी कुछ अभिनेत्रियों को भी चुनाव प्रचार में उतार वोटरों को स्टारडम के लिए लुभाने की कोशिश की है। तमिल मनीला कांग्रेस और पीएमके को साथ लेने के भाजपा के प्रयास सफल होने से एनडीए खेमे में उत्साह का माहौल है। इन दोनों दलों का खास वोट बैंक भाजपा समर्थकों के साथ मिलकर एनडीए को मजबूत बनानेे में कारगर साबित हो सकता है।

द्रविड़ दलों का रवैया

डीएमके अपने वोट एवं इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य दलों के वोट प्रतिशत को लेकर आश्वस्त दिख रहा है। दूसरी ओर प्रमुख विपक्षी पार्टी अन्नाद्रमुक अपने वोट बैंक के साथ अल्पसंख्यक वोटों को भी अपने पक्ष में करने में लगी है। उसे डीएमडीके का भी साथ मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव तय करेंगे मतदाताओं का रुझान, इसका इंतजार कर रहे कांग्रेस व वामदल

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 : तेज गर्मी से पड़ेगा वोटिंग पर असर, 1952 से अब तक कितना रहा तापमान, देखें पूरी रिपोर्ट