17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘उसे फांसी दे दीजिए…’,लोकसभा सुरक्षा चूक मामले में गिरफ्तार आरोपी सागर के पिता ने कही ये बात

lok sabha security breach: लोकसभा के अंदर कूदे घुसपैठिए के पिता का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगर मेरा बेटा ऐसे काम में शामिल है तो उसे फांसी दे देनी चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification
lok sabha security breach

बुधवार को लोकसभा में संसद की कार्यवही के दौरान एक शख्स और एक महिला दर्शक दीर्घा से नीचे कूद गए और पीले रंग की गैस कनस्तर छोड़ने लगे। शख्स की पहचान मैसूर के रहने वाले सागर उर्फ मनोरंजन के रूप में हुई है। जबकि महिला हिसार निवासी नीलम है। इस घटना के बाद मनोरंजन के पिता का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर मेरा बेटा कुछ गलत किया हो तो, उसे फांसी दे दी जाए।

उसे फांसी दी जानी चाहिए

सागर के पिता ने पुलिस से कहा कि उसने बीई की पढ़ाई पूरी की है। उन्होंने आगे कहा कि एचडी देवेगौड़ा ने ही मेरे बेटे को बीई की सीट दी थी। वह दिल्ली और बेंगलुरु आते-जाते रहता था, लेकिन बेटा मनोरंजन कहां गया पता नहीं। उन्होंने आगे कहा कि हम किसी पार्टी से संबंंध नहीं रखते हैं। मुझे नहीं पता कि मेरे बेटे ने ऐसा क्यों किया…वह मेरा बेटा नहीं हो सकता, जिसने ऐसा काम किया है। अगर उसने कुछ गलत किया है तो उसे फांसी दी जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Video: लोकसभा में कूदे शख्स को सांसदों जमकर कूटा, देखें 14 सेकेंड का वीडियो

साजिश में 6 लोग शामिल

बता दें कि इस साजिश में कुल छह लोग शामिल थे, जिनमें से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य की तलाश जारी है। सामने आई जानकारी में पता चला है कि छह साजिशकर्ताओं में से पांच राजधानी दिल्ली से बाहर के रहने वाले हैं। बता दें कि सारे आरोपी घटना को अंजाम देने से पहले गुरुग्राम में एक जगह मिले थे।
यह भी पढ़ें: तानाशाही नहीं चलेगी…,संसद के बाहर प्रदर्शन करने वाली नीलम की सामने आई कुंडली