8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rahul Gandhi New Look : लंदन में बदला ‘तपस्वी’ का अंदाज, जेंटलमैन लुक में नजर आए राहुल गांधी

Rahul Gandhi New Look : लंदन यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को देखकर हर कोई हैरान रह गया। उनका पूरा लुक ही बदल गया। अब न उनकी लम्बी दाढ़ी थी न लम्बे बाल। राहुल गांधी नेता नहीं जेंटलमैन बन गए।

2 min read
Google source verification
rahul_gandhi_new_look.jpg

लंदन में बदला ‘तपस्वी’ का अंदाज जेंटलमैन लुक में नजर आए राहुल गांधी

Rahul Gandhi New Look : लंदन यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पूरा अंदाज बदल गया है। उनका नया लुक देखकर सभी चौंक गए। अभी रविवार तक लम्बी दाढ़ी और बेतरतीब बाल में राहुल गांधी भाजपा पर अटैक कर रहे थे। छत्तीसगढ़ के रायपुर के नवा रायपुर में कांग्रेस के 85वें राष्‍ट्रीय अधिवेशन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने भाषण से सबका दिल मोह लिया। पर 1 मार्च को ट्विटर पर जारी एक फोटो को देखकर सभी हैरान रह गए कि, यह राहुल गांधी है या फिर कोई और। भारत जोड़ो यात्रा में अपनी सफेद टीशर्ट और फिटनेस के अलावा उनकी बढ़ी हुई दाढ़ी और लंबे बाल ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी। पर अपने विदेश दौरे में राहुल गांधी ने अपना पूरा हुलिया बदल डाला है। लंदन यात्रा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नया लुक आया है। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में एक सेशन में लेक्चर देने पहुंचे राहुल गांधी सूट-बूट पहने और बाल-दाढ़ी कटवाए हुए ‘कूल’ अवतार में दिखे हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई फोटो में दिख रहा कि राहुल गांधी ने अपनी दाढ़ी को ट्रिम करा दिया है और हेयर कट में भी बदलाव किया है।


इमरान प्रतापगढ़ी ने शेयर किया ट्वीट


कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने राहुल गांधी की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। राहुल गांधी इस तस्वीर में ब्लैक सूट में हैं। उनका हेयर कट बदला हुआ है। और उन्होंने अपनी दाढ़ी भी ट्रिम करा ली है। इमरान प्रतापगढ़ी ने फोटो को ट्वीट कर लिखा 'राहुल का ये नया लुक शानदार है।'

राहुल गांधी को 7 दिन का ब्रिटेन दौरा

बताया जा रहा है कि, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 7 दिन ब्रिटेन दौरे पर रहेंगे। दौरे की शुरुआत कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर से होगी। कैम्ब्रिज के बिजनेस स्कूल के छात्र रह चुके राहुल गांधी 'लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी' विषय पर छात्रों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे 'बिग डेटा एंड डेमोक्रेसी' और 'इंडिया चाइना रिलेशंस' पर भी बात करेंगे। वे भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़े - रायपुर अधिवेशन में राहुल गांधी ने किया खुलासा, 52 साल हो गए हमारे पास अपना घर नहीं


लेक्चर देने को लेकर उत्सुक हूं - राहुल गांधी


राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि, मैं अपने मातृ संस्थान यूनिवर्सिटी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी जाकर लेक्चर देने को लेकर उत्सुक हूं। मैं वहां बिजनेस स्कूल के छात्रों को संबोधित भी करूंगा। इस दौरान जियोपॉलिटकल, इंटरनेशनल रिलेशंस, डेटा और डेमोक्रेसी सहित कई मुद्दों पर प्रतिभावान छात्रों से बात करूंगा।