
LPG Price: नए साल के पहले दिन आम आदमी सरकार की तरफ से बड़ी राहत मिली है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक जनवरी, 2025 को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती कर दी है। बुधवार से 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर सस्ता हो गया है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 14.50 रुपये सस्ता हुआ है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बीते कुछ महीनों से इसके दाम स्थिर है।
19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 14.50 रुपये घटाए गए है। ये नई कीमते आज यानी 1 जनवरी से लागू हो गई है। देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर 1804 रुपये का हो गया है। पहले दिल्ली में यह 1818.50 रुपये बिक रहा था। वहीं, मुंबई में 1756 रुपये, चेन्नई में 1966 रुपये और कोलकाता में 1911 रुपये में मिलेगा।
कमर्शियल गैस सिलेंडर 6 महीने के बाद सस्ते हुए है। जुलाई से लगातार दिसंबर तक कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ते जा रहे थे। एक दिसंबर 2024 को इस सिलेंडर में 16.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई। वहीं, एक नवंबर को 62 रुपये बढ़ाए गए थे। अक्टूबर की बात करें तो पहली तारीख को 48.50 रुपये महंगा हुआ था। एक सितंबर को 39 रुपये और एक अगस्त 2024 को 6.50 रुपये बढ़ाए गए थे।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। रसोई में इस्तेमाल होने वाले घरेलू सिलेंडर की कीमते पिछले बार 1 मार्च को घटाई गई थी। दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर 803 रुपये में मिल रहा है। वहीं, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये चेन्नई में 818.50 रुपये में उपलब्ध है।
Updated on:
01 Jan 2025 10:45 am
Published on:
01 Jan 2025 10:39 am

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
