
Maharashtra Political Crisis RJD Attack on BJP Manoj jha Statement
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक पर बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भारतीय जनता पार्टी BJP पर हमला किया है। राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। महाराष्ट्र में चुनी हुई सरकार है। जनता माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि खुद बीजेपी भी एक दिन इसकी जद में आएगी। एक टीवी चैनल से बात करते हुए मनोज झा ने महाराष्ट्र प्रकरण के साथ-साथ देश में चल रही अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
मनोज झा ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी पहले दिन से ही सरकार गिराने की कोशिश कर रही है। जो लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार पर खतरा मंडरा रहा है। शिवसेना के 33 विधायक बागी हो गए हैं। एकनाथ शिंदे की अगुआई में शिवसेना के बागी विधायक गुजरात में हैं। शिवेसना के 33 विधायकों के साथ-साथ महाराष्ट्र की महाविकास अगाड़ी सरकार को समर्थन दे रहे सात निर्दलीय विधायकों ने बागी तेवर अपना लिया है।
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक के पीछे भाजपा का हाथ होने का आरोप लग रहा है। शिवसेना से बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के सामने यह शर्त रखी थी कि सरकार बीजेपी के साथ बनाएं। यह आरोप लग रहा है कि सरकार गिराने की कोशिश बीजेपी कर रही है। इसको लेकर राजद नेता मनोज झा ने बीजेपी पर हमला बोला है।
राजद नेता मनोज झा ने अग्निपथ योजना को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के सपने को कब्रगाह में ले जा रही है। यह पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने की कवायद है। हम लोगों ने इस योजना वापस लेने की मांग की है। बता दें कि आज बिहार की राजधानी पटना में राजद सहित अन्य विपक्षी दलों ने अग्निपथ स्कीम के खिलाफ विधानसभा से राजभवन तक मार्च निकाला था। जिसके बाद इनलोगों ने अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग पर राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा है।
Published on:
22 Jun 2022 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
