22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी कार्यक्रम में भड़कीं ममता बनर्जी, भाषण बीच में रोक अधिकारियों को लगाई फटकार

West Bengal News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज 24 परगना जिले में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में बुरी तरह से भड़क गई। इसके बाद उन्होंने अपना भाषण बीच में छोड़कर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।  

2 min read
Google source verification
mamata_banarjee_angry.jpg

Mamata Banerjee loses cool at govt event, stops address midway, raps officials

West Bengal News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने तीखे तेवर और अंदाज के लिए जानी जाती हैं। आज उनके तेवर का दर्शन एक सरकारी कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने किया। दरअसल पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अचानक भड़क गई। इसके बाद उन्होंने भाषण बीच में रोककर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। मिली जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम लोगों में गर्म कपड़े बांटने के लिए आयोजित था। जहां सीएम अपने हाथ से लोगों को गर्म कपड़ें देने वाली थी।

लेकिन सीएम के मंच पर पहुंचने के बाद यह जानकारी मिली कि जिन गर्म कपड़ों को उन्हें लोगों में बांटना है, वो कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे ही नहीं है। इस बात की जानकारी मिलते ही सीएम ममता बनर्जी का गुस्सा भड़क गया। फिर उन्होंने भाषण को बीच में छोड़कर अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। इस कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां और बंगाल के मुख्य सचिव डॉ. हरि कृष्ण द्विवेदी भी मौजूद थे।


मंच पर अपनी नाराजगी को जताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं मंच पर तब तक खड़ी रहूंगी जब तक कि गर्म कपड़े यहां नहीं आ जाते। वे (कपड़े) बीडीओ (प्रखंड विकास पदाधिकारी) के दफ्तर में क्यों पडे़ हैं? स्थानीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त कार्यक्रम में ममता बनर्जी को 15 हजार लोगों में गर्म कपड़े बांटने थे। लेकिन कार्यक्रम में कपड़े सही समय पर नहीं पहुंचे। जिससे सीएम नाराज हो गई।


कपड़े नहीं पहुंचने पर सीएम ममता बनर्जी ने बीडीओ को कार्यक्रम स्थल पर ही तलब किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि बीडीओ, आईसी, डीएम काम नहीं करते हैं तो मुझे खेद है अगर मुझे कोई कार्रवाई करनी पड़े। मालूम हो कि आज पश्चिम बंगाल में दो नए जिलों के गठन की घोषणा भी की जानी है। दक्षिण और उत्तर 24 परगना से बने दो नए जिलों का गठन किया गया है। जिनका नाम क्रमशः सुंदरबन और बशीरहाट है। आज से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तीन दिवसीय सुंदरबन की यात्रा भी शुरू हुई है।

यह भी पढ़ें - शहीद दिवस रैली में बोलीं ममता बनर्जी- 2024 तक सत्ता से बाहर हो जाएगी बीजेपी