22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTOS: ‘यहां से बुलेट डालकर लोड करते हैं…’ जब बंकर में पहुंचे पत्रिका रिपोर्टर को ही गन चलाना सिखाने लगे मणिपुर के लोग

Manipur Violence: मणिपुर में कई गांव ऐसे हैं, जहां लोगों ने प्राइवेट आर्मी बना ली हैं। वो खुद बंदूकें लेकर लड़ रहे हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikash Singh

Jul 31, 2023

manipur_gan_main.jpg

Manipur Violence: मणिपुर मैतई और कुकी समुदाय के लोगों के बीच हो रही हिंसा ने कई इलाकों को किसी 'वॉर जोन' में बदल दिया है। बहुत सारे गांवों में बंकर बनाकर किसी संभावित हमले को टालने की तैयारी की गई है।

manipur_gh.jpg

पत्रिका रिपोर्टर विकास ने इंफाल के पास मैतेई समुदाय के गांव सिगड़ा बंकर बनाकर सुरक्षा कर रह स्थानीय लोगों से बातचीत की है। गांव के लोगों ने रिपोर्टर को बाकायदा अपनी बंदूकें, रायफल और बुलेट्स भी दिखाई।

manipur_gan.jpg

गांव के लोगों ने आबादी के चारों और खाई भी खोद रखी है। इसको देखने से साफ है कि हिंसा शुरू होने के बाद जिस तरह के खतरे बढ़े हैं, उसके चलते ये खाई खोदी गई हैं।

manipue_gank.jpg

सिंगड़ी गांव के लोगों ने दिखाया कि किस तरह की तैयारी उन्होंने की है। हर बंकर में पॉलिथीन में बुलेट्स भरकर रखे हुए हैं। जिनको दिखाने में उन्होंने कोई हिचक नहीं दिखाई।

manipur_g.jpg

गांव के लोगों ने बताया कि बंकरों में तैनात लोग वायरलेस रेडियो सेट का इस्तेमाल करते हैं। वायरलेस के माध्यम से ही वो एक दूसरे से बात करते हैं और अपने-अपने बंकर की स्थिति की जानकारी देते हैं।

manipur_ga.jpg

बंकरों में गांव के लोगों ने बंदूकें रखने और बुलेट रखने की जगह बना रखी हैं। गांव के पास ही बीएसएफ का कैंप भी है लेकिन लोग खुद ही अपनी सुरक्षा को संभाल रहे हैं।