
Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगे हैं। पटपड़गंज से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक रवि नेगी ने दावा किया है कि सिसोदिया अपने विधानसभा कैंप कार्यालय से एसी, टीवी, टेबल, कुर्सी, पंखे और साउंड सिस्टम सहित तमाम सरकारी सामान चुराकर ले गए। नेगी ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए सिसोदिया को नोटिस भेजने की बात कही है।
रवि नेगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया ने चुनाव से पहले ही अपना असली चेहरा दिखा दिया था। पटपड़गंज के विधानसभा कैंप कार्यालय से एसी, टीवी, टेबल, कुर्सी, पंखे और अन्य सामान चुराकर ले गए। भ्रष्टाचार की हदें पार हो चुकी हैं। जनता के हक की रक्षा के लिए हम इन्हें बेनकाब करेंगे।
वीडियो में रवि नेगी खाली पड़े कार्यालय का मुआयना करते नजर आते हैं, जिसमें सभी फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान (दरवाजे और पंखे) और अन्य उपयोगी वस्तुएं गायब हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यालय जनता की सेवा के लिए बनाया गया था, लेकिन सिसोदिया और उनकी टीम इसे पूरी तरह से खाली करके चले गए।
वीडियो में नेगी ने दिखाया कि ऑफिस से 250-300 कुर्सियां, एसी, एक महंगा टीवी, साउंड सिस्टम, और टेबल तक चोरी कर लिए गए। उन्होंने कहा, यह लोग जो ईमानदारी का ढोंग रचते थे, उन्होंने चुनाव हारने के बाद भी अपनी हरकतें जारी रखीं। इस कार्यालय में जो भी पीडब्ल्यूडी का सामान था, वह सब गायब कर दिया। अब नए विधायक के रूप में मेरे पास जब यह कार्यालय आया, तो यह पूरी तरह खाली पड़ा है। उन्होंने आगे कहा, यह सरकारी संपत्ति थी, जिसे जनता के टैक्स के पैसों से खरीदा गया था। सिसोदिया को इतनी भी शर्म नहीं आई कि अगला विधायक कहां बैठेगा, जनता की सुविधा के लिए रखा गया सामान भी नहीं छोड़ा।
रवि नेगी ने आगे कहा कि भाजपा सरकार मनीष सिसोदिया को कानूनी नोटिस भेजेगी और कोर्ट के माध्यम से उनसे इस नुकसान की भरपाई कराई जाएगी। उन्होंने कहा, शराब की दलाली खाई, चुनाव हार गए, भ्रष्टाचार किया, दिल्ली से भी साफ हो गए। अब जनता की संपत्ति भी लूट ले गए। लेकिन सरकार अपना काम करेगी और इनसे पूरा हिसाब लेगी।
मनीष सिसोदिया तीन बार पटपड़गंज विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं, लेकिन इस बार उन्हें जंगपुरा से टिकट मिला, जहां वे भाजपा उम्मीदवार से हार गए। पटपड़गंज सीट से इस बार रवि नेगी ने आम आदमी पार्टी के अवध ओझा को हराकर जीत दर्ज की।
अब तक मनीष सिसोदिया या आम आदमी पार्टी की तरफ से इस आरोप पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, भाजपा इस मुद्दे को लेकर हमलावर दिख रही है और जल्द ही इस मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
Updated on:
18 Feb 2025 01:38 pm
Published on:
18 Feb 2025 01:34 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
