7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Haryana Election: ‘Congress और AAP के गठबंधन से बीजेपी को होगा फायदा’, मनोहर लाल खट्टर ने ऐसा क्यों कहा?

कांग्रेस और आप के गठबंधन की अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने प्रतिक्रिया दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) को लेकर बीजेपी (BJP) ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 90 में से 67 उम्मीदवारों के नाम है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं अंबाला कैंट से अनिल विज (Anil Vij), कालका से शक्ति रानी, हिसार से कमल गुप्ता को टिकट दिया गया है। पहली सूची में 8 मंत्रियों और 17 विधायकों को दोबारा टिकट दिया है। दूसरी तरफ हरियाणा में कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) के गठबंधन को लेकर चर्चा चल रही है। अटकले लगाई जा रही है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और AAP में गठबंधन हो सकता है। कांग्रेस और आप के गठबंधन की अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने प्रतिक्रिया दी है।

अंदरूनी कलह से BJP को होगा फायदा

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इससे कांग्रेस की कमजोरी झलकती है। कल तक न तो AAP और न ही कांग्रेस एक-दूसरे से गठबंधन को तैयार थे। हम उन लोगों की ताकत देख सकते हैं जो कह रहे थे कि हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे। वे अब एक नहीं दो-दो पार्टियों के साथ गठबंधन कर रहे है। उनके गठबंधन का चरित्र सामने आ जाएगा। वहां निश्चित रूप से एक भगदड़ मचने वाली है, उस भगदड़ मचने के कारण से उनकी जीत है वो कही सुनिश्चित नहीं है, सब लोग एक-दूसरे से लड़ाई लड़ेंगे और इससे बीजेपी को फायदा होगा।

यह भी पढ़ें-Haryana Election: हरियाणा में BJP ने जारी की पहली सूची, इस सीट से चुनाव लड़ेंगे सीएम सैनी