
Mayawati
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती ने रविवार को बड़ा ऐलान किया है। मायावती ने आज यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित पार्टी बैठक में बड़ा फैसला लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीएसपी की मीटिंग में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने का ऐलान किया है। इस बैठक में मायावती ने पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और अभी राज्यों के प्रमुख पदाधिकारियों को शामिल किया है।
कौन हैं आकाश आनंद?
मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे आकाश आनंद हैं। उनकी स्कूलिंग गुड़गांव में हुई है। इसके बाद उन्होंने लंदन के एक बड़े कालेज से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की डिग्री हासिल की है। आकाश आनंद के सियासी सफर की बात करें तो वो साल 2017 में राजनीति में आए। पहली बार आकाश आनंद चर्चा में तब आए, जब 2019 के लोकसभा चुनावों में अखिलेश यादव ने मायावती के साथ गठबंधन किया था।
6 साल से पार्टी में सक्रिय हैं आकाश
बीते 6 सालों में आकाश की पार्टी में सक्रियता लगातार बढ़ रही है। इससे पहले बीएसपी की सुप्रीमो ने अपने भतीजे को बीएसपी का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंप चुकी हैं। आकाश आनंद कई बार अलग-अलग राज्यों में जाकर पार्टी के पदाधिकारियों की मीटिंग कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- पालघर में सेक्स-रैकेट का भंडाफोड़: नाबालिग समेत 3 बांग्लादेशी लड़कियों को छुड़ाया, दलाल ने 250 लड़कियों को फंसाया
यह भी पढ़ें- मणिपुर में सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, आठ उग्रवादी हथियारों के साथ गिरफ्तार, छात्र को भी चंगुल से छुड़ाया
यह भी पढ़ें- सैकड़ों कर्मचारियों की नौकरी पर लटकी तलवार, ये कंपनी करने जा रही है छंटनी
Published on:
10 Dec 2023 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
