script

Shaheen Baag Row: शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने पहुंचा MCD का बुलडोजर, सड़क पर बैठ विरोध जता रहे लोग

locationनई दिल्लीPublished: May 09, 2022 12:15:14 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

Shaheen Baag Row: दिल्ली के शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए एमसीडी का बुलडोजर और भारी संख्या में पुलिस के जवान पहुंच चुके हैं। हालांकि अतिक्रमण हटाए जाने के अभियान के खिलाफ लोग सड़कों पर बैठकर विरोध कर रहे हैं।

shaheen_baag_illegal_encroachment.jpg

Shaheen Baag Row: दिल्ली के शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ भारी बवाल चल रहा है। एमसीडी का बुलडोजर और पुलिस के जवान शाहीन बाग में अतिक्रमण हटवाने के लिए पहुंच चुके हैं। लेकिन कांग्रेस के साथ-साथ स्थानीय लोग इस अभियान का विरोध कर रहे हैं। सड़कों पर भारी भीड़ जमा है। भीषण गर्मी के बाद भी लोग बुलडोजर के सामने बैठकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

लोगों के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए एमसीडी के अधिकारी और जवान लगातार लोगों से शांति-व्यवस्था की अपील कर रहे हैं। लेकिन कुछ स्थानीय नेता और लोग यह कहते हुए विरोध जता रहे हैं कि दुकान और मकान पर बुलडोजर चलाने से पहले उनपर बुलडोजर चलाना होगा। इस बीच विरोध कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में लेकर अतिक्रमण हाटने का काम शुरू हो गया है। विरोध कर रही कई महिलाओं और लोगों को हिरासत में लिया गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1523546473849552897?ref_src=twsrc%5Etfw

पहले अधिकारियों ने किया था सर्वे, अब पहुंचा बुलडोजर

दिल्ली पुलिस के जवान भारी संख्या में यहां मौजूद है। प्रशासनिक स्तर से बताया गया कि शाहीन बाग के अतिक्रमण को लेकर एमसीडी के अधिकारियों ने बीते दिनों सर्वे किया था। एसडीएमसी अधिकारियों का कहना है कि नगर पालिका अपना काम करेगा। हमारे वर्कर और अधिकारी तैयार हैं। तुगलकाबाद, संगम विहार, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी या शाहीन बाग में जहां भी अतिक्रमण है वहां बुलडोजर चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः
अब दिल्ली के शाहीन बाग और ओखला में चलेगा बुलडोजर, MCD ने शुरू की तैयारी


भाजपा के इशारे पर चल रहा बुलडोजरः कांग्रेस

दूसरी ओर अतिक्रमण हटाने के अभियान का विरोध कर रहे कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि यह सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है। यहां कोई अतिक्रमण नहीं है। बावजूद लोगों को परेशान किया जा रहा है। दूसरी ओर अतिक्रमण हटाए जाने के अभियान के विरोध में आप के विधायक अमानतुल्लाह सुप्रीम कोर्ट का रूख कर चुके हैं। अब देखना है कि लोगों के विरोध-प्रदर्शन के बीच एमसीडी शाहीन बाग से अतिक्रमण हटवा पाता या नहीं।

ट्रेंडिंग वीडियो