25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कनाडा में बढ़ी भारत विरोधी गतिविधियां, सरकार ने एडवाइजरी जारी कर वहां जाने वाले भारतीयों को किया अलर्ट

Canada Travel Advisory: भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा जाने वाले भारतीय छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में कहा गया कि बीते कुछ दिनों में कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियां बढ़ी है, ऐसे में वहां जाने वाले भारतीय छात्रों को सावधान रहने की जरूरत है।

2 min read
Google source verification
india_canada.jpg

MEA Release Advisory for Canada going Indian Students and NRI who lives in Canada

Canada Travel Advisory: कनाडा भारत के बाद सिखों का सबसे पसंदीदा देश है। वहां बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों में कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियां काफी तेजी से बढ़ी है। ऐसे में अब भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा जाने वाले भारतीयों और वहां रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी की एडवाइजरी में बताया गया है कि बीते कुछ दिनों में कनाडा में हेट क्राइम और भारत विरोधी गतिविधियों की घटनाएं बढ़ी है। ऐसे में कनाडा जाने वाले भारतीय छात्रों के साथ-साथ वहां रह रहे भारतीयों को सावधान रहने की जरूरत है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्रेवल एडवायजरी जारी करते हुए कहा कि कनाडा में भारतीयों को सचेत और सावधान होकर रहना है। एडवाइजरी में बताया गया कि विदेश मंत्रालय ने हेट क्राइम के मामलों को और कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों पर कनाडा के अधिकारियों के साथ बात की है। कनाडा के अधिकारियों से इन अपराधों की जांच करने और उचित कार्रवाई करने की अपील की गई है।


विदेश मंत्रालय ने कहा, "इन अपराधों के लिए जिम्मेदार लोगों को अभी तक कनाडा में कोई सजा नहीं दी गई है।" भारत की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उपरोक्त घटनाओं के मद्देनज़र भारतीय नागिरकों और छात्रों से कनाडा में यात्रा और पढ़ाई के दौरान चौकन्ना और सावधान रहने की अपील की गई है। आज भी पंजाब पुलिस ने आईएसआई समर्थित जिस टेरर मॉड्यूल का खुलासा किया उसे कनाडा और पाकिस्तान में बैठा सरगना संचालित कर रहा था।


कुछ दिनों पहले कनाडा के ओंटारियो में हुई गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की मौत भी हो गई थी। इसके अलावा पंजाब में हाल के दिनों में हुए कई बड़े आपराधिक मामलों में कनाडा में बैठे गैंगस्टरों का नाम सामने आया था। ऐसे में सरकार ने कनाडा जाने वालों को सचेत रहने को कहा है।

साथ ही भारत ने कनाडा में ‘तथाकथित खालिस्तानी जनमत संग्रह’ पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है। सरकार ने इस जनमत संग्रह को बेहद आपत्तिजनक बताया, कहा कि एक मित्र देश में कट्टरपंथी एवं चरमपंथी तत्वों को राजनीति से प्रेरित ऐसी गतिविधि की इजाजत दी गई। यह गलत है।

यह भी पढ़ें - पंजाब पुलिस ने ISI के टेटर मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, AK-56 के साथ दो आतंकी गिरफ्तार