11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा रघुवंशी मर्डर केस: इन सवालों का अब तक नहीं मिला जवाब, 12 सवालों में छिपा है हत्याकांड का राज

सोनम 8 दिन की पुलिस रिमांड पर है। पुलिस के मुताबिक, उसने गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने सोनम से पूछताछ के लिए सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार की है।

2 min read
Google source verification
Raja Raghuvanshi Murder Case

Raja murder case- (image-patrika)

मेघालय के शिलांग में हुए राजा रघुवंशी मर्डर केस की परतें अभी तक अनसुलझी हैं। हत्या की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को मेघायल पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार किया। फिर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई। सोनम 8 दिन की पुलिस रिमांड पर है। पुलिस के मुताबिक, उसने गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस हत्याकांड की परत दर परत उजागर करने में जुटी है।

हत्याकांड का मास्टरमाइंड कौन?

शिलांग पुलिस ने सोनम को पूछताछ के दौरान सीसीटीवी फुटैज दिखाया। पुलिस के मुताबिक इस फुटैज में वह कान्ट्रैक्ट किलर्स के साथ दिख रही है। फुटैज देखते ही सोनम का चेहरा सफेद पड़ने लगा। इसके बाद पुलिस ने सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। जिसके बाद हत्याकांड से जुड़े कई राज खुद ब खुद सामने आने लगे। पुलिस ने इस दौरान सोनम को वारदात से मिली शर्ट की तस्वीर, हथियार भी दिखाए। पुलिस की थ्योरी के मुताबिक सोनम ने मर्डर और उसके बाद फरार होने का पूरा प्लान बनाया था।

यह भी पढे़ं: राजा मर्डर केस में सभी 5 आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड, जानिए क्यों बढ़ गईं सोनम रघुवंशी की मुसीबतें

मेघालय पुलिस की SIT ने सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार की

SIT अब भी कुछ सवालों के जवाब जानने में जुटी है। पहला सवाल, सोनम और राजा ने मेघालय में हनीमून की प्लानिंग कब मनाई? दूसरा सवाल, उसने वापसी का टिकट क्यों नहीं करवाया? क्या ये मर्डर की प्लानिंग का हिस्सा था? तीसरा सवाल, शादी से पहले व बाद में राज कुशवाहा संग कैसे रिश्ते थे? चौथा सवाल, उसने अपनी लाइव लोकेशन अन्य आरोपियों (आकाश, आनंद और विशाल) से साझा क्यों की? पाचंवा सवाल, 22 मई को गाइड के साथ चलने से इनकार क्यों किया?

छठा सवाल, मर्डर करने के लिए कॉन्ट्रेक्ट किलर्स को कितने पैसे दिए? सातवां सवाल, घटना को अंजाम देने के लिए मेघायल को क्यों चुना? आठवां सवाल, राज कुशवाहा मेघायल क्यों नहीं आया? नौंवा सवाल, हत्याकांड को अंजाम देने के बाद 17 दिन कहां छिपी रही? इस दौरान किसने मदद की? दसवां सवाल, पुलिस से बचने का प्लान क्या था? ग्यारहवां सवाल, मर्डर वेपन कहां से खरीदा? बारहवां सवाल, क्या आपने राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या की योजना बनाई थी?