12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा मर्डर केस में सभी 5 आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड, जानिए क्यों बढ़ गईं सोनम रघुवंशी की मुसीबतें

Raja murder case - राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम रघुवंशी सहित सभी 5 आरोपियों को कोर्ट ने 8 दिन की पुलिस रिमांड पर मेघालय पुलिस को सौंप दिया है।

2 min read
Google source verification
Raja Raghuvanshi Murder Case

Raja murder case- (image-patrika)

Raja murder case - राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम रघुवंशी सहित सभी 5 आरोपियों को कोर्ट ने 8 दिन की पुलिस रिमांड पर मेघालय पुलिस को सौंप दिया है। बुधवार को आरोपियों को शिलॉन्ग में करीब 4 बजे कोर्ट में पेश किया गया था। 8 दिन की पुलिस रिमांड मिलने के साथ ही सोनम की मुसीबतें और बढ़ गईं हैं। अब मेघालय पुलिस जहां उससे सख्ती से पूछताछ कर सकेगी वहीं सीन रीक्रिएशन भी कराएगी। सोनम का सभी आरोपियों से आमना-सामना भी कराया जा सकता है। इधर इंदौर में भी दिनभर हलचल होती रही। मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार पीड़ित परिवार को सांत्वना देने राजा रघुवंशी के घर पहुंचीं। इससे पहले सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी भी राजा की मां उमा से मिला और गले लगकर दोनों फूट-फूटकर रोए। बाद में गोविंद ने कहा कि सोनम ने भयंकर अपराध किया है, उसे सजा-ए-मौत होनी चाहिए।

मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा समेत 5 आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। इन्हें शिलॉन्ग लाकर 11 जून को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सोनम रघुवंशी सहित सभी आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर मेघालय पुलिस को सौंप दिया।

यह भी पढ़े : बहन के लिए मांगी मौत की सजा, राजा की मां के गले मिलकर फूट फूट कर रोया सोनम रघुवंशी का भाई

यह भी पढ़े : शिलांग से यूपी के गाजीपुर कैसे पहुंची सोनम रघुवंशी! पुलिस की पूछताछ में मिला यह जवाब…

बता दें कि इंदौर के राजा रघुवंशी की सोनम से 11 मई को शादी हुई थी। 20 मई को नवदंपत्ति हनीमून मनाने रवाना हुए लेकिन शिलांग में 23 मई को गायब हो गए। 2 जून को राजा रघुवंशी की क्ष​त विक्षत लाश मिली। इसके बाद पुलिस जांच में तेजी आई और 9 जून को गाजीपुर में सोनम के सरेेंडर के साथ ही मेघालय पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

प्लान बी के तहत 23 मई को उसका मर्डर किया

शिलॉन्ग के एसपी विवेक स्येम का कहना है कि सोनम अपने पति राजा के साथ 22 मई को शिलॉन्ग पहुंच गई थी। इसी दिन राजा को मारने का प्लान था लेकिन बाद में प्लान बी के तहत 23 मई को उसका मर्डर किया गया। जांच में जुटे एक अधिकारी का कहना है कि सोनम रघुवंशी ने शादी से पहले ही राजा को कामाख्या मंदिर जाने के लिए दबाव डाला था।