scriptमहबूबा ने तालिबान से जताई उम्मीद, कहा-शरिया को लागू कर दुनिया के सामने पेश कर सकते हैं मिसाल | mehbooba mufti says taliban set example if they follow real sharia law | Patrika News

महबूबा ने तालिबान से जताई उम्मीद, कहा-शरिया को लागू कर दुनिया के सामने पेश कर सकते हैं मिसाल

locationनई दिल्लीPublished: Sep 08, 2021 10:13:45 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कुलगाम में मीडिया से बातचीत में कहा ‘तालिबान एक हकीकत बनकर सामने आ रहा है।

mehbooba mufti

महबूबा मुफ्ती

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने शरिया कानून की वकालत करते हुए अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) शासन पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में यदि तालिबान असली शरिया को लागू करे तो वह दुनिया के लिए मिसाल होगा।

महिलाओं, बच्चों और बूढ़ों को अधिकार पर बोलते हुए महबूबा मुफ्ती ने ऐसे समय में तालिबान से उम्मीद जताई, जब तालिबान की ओर से घोषित अंतरिम सरकार में कम से कम 14 खूंखार आतंकवादी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Punjab Assembly Election 2022: अकाली दल संग सीटो में बदलाव से खुश नहीं BSP, कहा- ‘बसपा के हिस्से में दें ये सीटें

महबूबा मुफ्ती ने कुलगाम में मीडिया से बातचीत में कहा ‘तालिबान एक हकीकत बनकर सामने आ रहा है। उनको चाहिए कि पहली बार (1996-2001) में जो उनकी छवि बनी, वह मानवाधिकारों के खिलाफ थी।

दुनिया के लिए मिसाल

महबूबा ने कहा कि अबकी बार यदि वह आए हैं और हुकूमत करना की चाहत रखते हैं तो अफगानिस्तान में तो उन्हें वाकई जो इस्लामिक शरिया कहता है, जो हमारे कुरान शरीफ में हैं, जिसमें औरतों के हुकूक हैं, बच्चों और बूढ़ों के अधिकार हैं और किस तरह सरकार चलानी चाहिए। जो मदीने का हमारा मॉडल रहा है। अगर वह वाकई उस पर अमल करते हैं तो मुझे लगता है वे दुनिया के लिए मिसाल बन सकते हैं।’

महबूबा के अनुसार ऐसा करने पर ही तालिबान के साथ दुनिया के दूसरे देश कारोबार करेंगे। वहीं उन्होंने 90 के दशक का जो तरीका अपनाया था, उसको अपनाते हैं तो सारी दुनिया के लिए ही नहीं, खासकर अफगानिस्तान के लोगों के लिए काफी कठिन हो जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो