10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Modi Cabinet 3.0 Ministers Education: मोदी कैबिनेट में पढ़े लिखे मंत्रियों की है भरमार, कैसे गरीब कल्याण नीति बनाने में होंगे मददगार

Modi Cabinet 3.0 Ministers Education: नई कैबिनेट में अनुभवी नेताओं के साथ साथ पढ़े-लिखे सांसदों की तादाद भी काफी अच्‍छी खासी है। इस प्रकार मोदी कैबिनेट के मंत्री विभिन्न क्षेत्रों में उच्च शिक्षा प्राप्त किए हुए हैं, जो उनके निर्णयों में विविधता और विशेषज्ञता लाते हैं।​

2 min read
Google source verification

Modi Cabinet 3.0 Ministers Education: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। नौ जून को भव्‍य समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने 72 मंत्रियों के साथ पीएम पद की शपथ ली है। नई कैबिनेट में अनुभवी नेताओं के साथ साथ पढ़े-लिखे सांसदों की तादाद भी काफी अच्‍छी खासी है। नरेंद्र मोदी गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में एमए है। अमित शाह गुजरात विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में बीएससी है। वहीं, निर्मला सीतारमण जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से अर्थशास्त्र में एमए है। राजनाथ सिंह गोरखपुर विश्वविद्यालय से भौतिक विज्ञान में एमएससी है। पियूष गोयल मुंबई विश्वविद्यालय से बीकॉम और चार्टर्ड अकाउंटेंट है।

10 पोस्‍ट ग्रेजुएट, 6 वकील, तीन मंत्री एमबीए पास

पीएम मोदी की 72 सदस्यीय मंत्रिपरिषद में कुल 30 कैबिनेट मंत्री हैं। इनमें से 10 मंत्री पोस्‍ट ग्रेजुएट हैं। इसके अलावा छह वकील और तीन मंत्री एमबीए पास हैं। इस प्रकार मोदी कैबिनेट के मंत्री विभिन्न क्षेत्रों में उच्च शिक्षा प्राप्त किए हुए हैं, जो उनके निर्णयों में विविधता और विशेषज्ञता लाते हैं।​

एमएससी—

राजनाथ सिंह
एसपी सिंह बघेल

स्‍नातक—

अमित शाह
निर्मला सीतारमण
एचडी कुमारस्‍वामी
जीतनराम मांझी
लल्‍लन सिंह
वीरेन्‍द्र कुमार खटीक
प्रह्लाद जोशी
गिरिराज सिंह
किरेन रिजिजू
राव इंद्रजीत सिंह
जयंत चौधरी
श्रीपद नाइक
राम नाथ ठाकुर
नित्यानंद राय
वी सोमन्ना
शांतनु ठाकुर
सुरेश गोपी
रवनीत सिंह बिट्टू
रक्षा खड़से
मुरलीधर मोहोल

एलएलबी—

जेपी नड्डा
सर्वानंद सोनोवाल
भूपेन्‍द्र यादव
अर्जुन राम मेघवाल
किशन पाल गुर्जर
एसपी सिंह बघेल
हर्ष मल्होत्रा
जॉर्ज कुरियन

एमए—

शिवराज सिंह चौहान
धर्मेन्‍द्र प्रधान
एस जयशंकर
मनोहर लाल
गजेन्‍द्र सिंह शेखावत
अन्‍नपूर्णा देवी
हरदीप सिंह पुरी
अर्जुन राम मेघवाल

पीएचडी—

एस जयशंकर
मनसुख मांडविया
एल मुरुगन
सुकांता मजूमदार

एमबीए—

किंजरापु राममोहन नायडू
ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया
जितिन प्रसाद

पोस्‍ट ग्रेजुएट—

राजनाथ सिंह
शिवराज सिंह चौहान
निर्मला सीतारमण
एस. जयशंकर
धर्मेंद्र प्रधान
डॉ. वीरेंद्र कुमार
मनसुख मांडविया
हरदीप सिंह पुरी
अन्नपूर्णा देवी
गजेंद्र सिंह शेखावत

12वीं पास—

चिराग पासवान
प्रतापराव गणपतराव जाधव
रामदास अठावले
अजय टम्‍टा
भागीरथ चौधरी
सावित्री ठाकुर

एमबीबीएस—

राजभूषण चौधरी
जितेंद्र सिंह
डॉ. चंद्रशेखर पेम्मसानी

बीए—

किंजरापु राममोहन नायडू
पंकज चौधरी
किशन पाल गुर्जर

10वीं पास—

कमलेश पासवान
सतीश चंद्र दुबे

एम कॉम—

तोखन साहू

सीए—

पीयूष गोयल

एमकॉम—

नितिन गडकरी

यह भी पढ़ें- शपथ लेने के दूसरे दिन ही मंत्री पद छोड़ना चाहते हैं BJP सांसद सुरेश, जानिए क्या है वजह

यह भी पढ़ें- निर्मला सीतारमण और अन्नपूर्णा देवी सहित इन 7 महिलाओं को मिली मोदी कैबिनेट में जगह, जानिए इनका राजनीतिक सफर

यह भी पढ़ें- Facebook Data Leak: फेसबुक पर इन यूजर का डेटा लीक, हैक चुरा रहे नाम, ईमेल, फोन नंबर…