नई दिल्लीPublished: Sep 13, 2023 04:01:35 pm
Paritosh Shahi
Parliament Special Session: मोदी सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। इस सत्र का एजेंडा क्या होगा इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है। अटकलें हैं कि केंद्र सरकार इस दौरान 'एक देश-एक चुनाव', महिला आरक्षण, देश का नाम भारत रखने समेत कई बड़े बिल पेश कर सकती है।
Parliament Special Session: 18 से 22 सितंबर के बीच होने वाले संसद के विशेष सत्र से पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने 17 सितंबर को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। ऑल पार्टी मीटिंग में विशेष सत्र के एजेंडे पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। प्रल्हाद जोशी ने आज बुधवार को X पर पोस्ट कर लिखा, "इस महीने की 18 तारीख से संसद सत्र से पहले 17 तारीख को शाम 4.30 बजे सर्वदलीय फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई गई है। इसके लिए संबंधित नेताओं को ईमेल के माध्यम से निमंत्रण भेजा गया है।" अटकलें हैं कि मोदी सरकार इस विशेष सत्र में 'एक देश-एक चुनाव', महिला आरक्षण, देश का नाम भारत रखने समेत कई बड़े बिल पेश कर सकती है।