scriptmodi government called all party meeting on 17 sept before special parliament session agenda congress opposition | विपक्ष को विशेष सत्र का एजेंडा बताएगी सरकार! एक दिन पहले बुलाई सभी दलों की मीटिंग | Patrika News

विपक्ष को विशेष सत्र का एजेंडा बताएगी सरकार! एक दिन पहले बुलाई सभी दलों की मीटिंग

locationनई दिल्लीPublished: Sep 13, 2023 04:01:35 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

Parliament Special Session: मोदी सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। इस सत्र का एजेंडा क्या होगा इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है। अटकलें हैं कि केंद्र सरकार इस दौरान 'एक देश-एक चुनाव', महिला आरक्षण, देश का नाम भारत रखने समेत कई बड़े बिल पेश कर सकती है।

rahul gandhi narendra modi
rahul gandhi narendra modi

Parliament Special Session: 18 से 22 सितंबर के बीच होने वाले संसद के विशेष सत्र से पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने 17 सितंबर को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। ऑल पार्टी मीटिंग में विशेष सत्र के एजेंडे पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। प्रल्हाद जोशी ने आज बुधवार को X पर पोस्ट कर लिखा, "इस महीने की 18 तारीख से संसद सत्र से पहले 17 तारीख को शाम 4.30 बजे सर्वदलीय फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई गई है। इसके लिए संबंधित नेताओं को ईमेल के माध्यम से निमंत्रण भेजा गया है।" अटकलें हैं कि मोदी सरकार इस विशेष सत्र में 'एक देश-एक चुनाव', महिला आरक्षण, देश का नाम भारत रखने समेत कई बड़े बिल पेश कर सकती है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.