VIDEO: केजरीवाल के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, हाथ जोड़ दिल्ली CM ने कहा- 5 मिनट मेरी बात सुन लें
दिल्ली में गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के पूर्वी दिल्ली कैंपस के उद्घाटन के मौक़े पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच ज़ुबानी जंग हुई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद जब केजरीवाल भाषण देने खड़े हुए तो बीजेपी नेताओं ने विरोध किया। बीजेपी नेताओं के विरोध के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं की उनसे ‘तू तू-मैं मैं’ हुई जिसके बाद केजरीवाल ने कहा कि वो दोनों पक्षों से ‘हाथ जोड़कर निवेदन करते हैं’ कि वो उनकी बात सुनें। केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि वो पांच मिनट के लिए उनकी बात सुन लें। देंखे वीडियो