
Monsoon Session 2022 Three More MP Suspended Of Opposition From Rajya Sabha
संसद का मानसून सत्र कुछ अलग ही रंग में रंगा नजर आ रहा है। ये रंग है निलंबन का। इस बार सत्र के शुरू होते ही अनुचित हंगामा करने वालों सांसदों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। राज्यसभा से लेकर लोकसभा तक सांसदों को उनके गलत व्यवहार के चलते सस्पेंड किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को एक बार फिर विपक्ष को हंगाना करना भारी पड़ा। राज्यसभा से तीन और सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। उपसभापति ने इन सांसदों को नारेबाजी करने और व्हेल में जाकर गलत व्यवहार करने के चलते सस्पेंड किया है। इस हफ्ते की शुरुआत से ही रोज सांसदों पर कार्रवाई हो रही है। लगातार चौथे सांसदों को निलंबित किया गया है।
इन तीन सांसदों को किया गया सस्पेंड
संसद में भारी हंगामे के बाद राज्यसभा से जिन तीन और सांसदों को निलंबित किया गया है उनमें आम आदमी पार्टी नेता सुशील गुप्ता के साथ ही संदीप पाठक और निर्दलीय सांसद अजीत कुमार भुइयां शामिल हैं। इन तीनों ही सांसदों को सिर्फ इस हफ्ते लिए निलंबित किया गया है।
यह भी पढ़ें - 'Rashtrapatni' Remark Row: सोनिया गांधी के दावे के बाद बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन, 'एक चूक के लिए माफी मांगने का सवाल ही नहीं'
4 दिन में 27 सांसद हो चुके निलंबित
संसद सत्र के दौरान इस हफ्ते में ही कुल 27 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। सोमवार को कांग्रेस चार सांसदों को लोकसभा से निलंबित किया गया था। जबकि मंगलवार को 19 सांसदों को किया सस्पेंड किया गया। वहीं बुधवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को भी निलंबित किया गया।
इसके बाद गुरुवार को तीन सांसद और सस्पेंड हुए। इस तरह अब तक कुल 27 सांसद महज चार में सस्पेंड हो चुके हैं। निलंबित सांसदों में चार लोकसभा और 23 राज्यसभा के सांसद शामिल हैं।
अधीर रंजन के बयान पर बीजेपी का जोरदार विरोध
कांग्रेस नेता अधीर रंजन को राष्ट्रपति पर दिए बयान को लेकर बीजेपी ने लोकसभा में जोरदार विरोध किया। इसको लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ।
बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस आदिवासी और गरीब, महिला विरोधी है। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस खुद अधीर रंजन के राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु पर दिए बयान को लेकर माफी मांगे। इसके बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उनसे चूक हो गई है।
यह भी पढ़ें - AAP सांसद संजय सिंह राज्यसभा से निलंबित, नारेबाजी और कागज फाड़ने के चलते हुई कार्रवाई
Published on:
28 Jul 2022 12:51 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
