
Morbi bridge accident case reaches Supreme Court, hearing will be held on November 14
गुजरात के मोरबी में बीते रविवार को सस्पेंशन ब्रिज टूटने से बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें अब तक 135 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। इसके साथ ही 100 से अधिक घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसी बीच इस हादसे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिस पर सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 14 नवंबर का दिन तय किया है। इस याचिका के माध्यम से इस हादसे की जांच रिटायर्ड जज के नेतृत्व में कराने की मांग की गई है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती रात गांधीनगर राजभवन में इस हादसे को लेकर समीक्षा बैठक की, जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे। वहीं आज प्रधानमंत्री मोदी मोरबी आ रहे हैं, जो इस हादसे के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे।
दोपहर 3:45 बजे हादसे वाली की जगह पहुंचेंगे PM मोदी
वह तीन बजकर 45 मिनट पर हादसे वाली जगह पर पहुंचेंगे, जिनके साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद वह 4 बजे अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: विपक्ष ने अस्पताल की रंगाई-पुताई पर उठाए सवाल
कल गुजरात में रहेगा राज्यव्यापी शोक
मोरबी सस्पेंशन ब्रिज हादसे में मारे गए लोगों को लिए 2 नवंबर यानी कल गुजरात में एक दिन का राज्यव्यापी शोक रहेगा। बीती रात प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में गांधीनगर राजभवन में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है।
नदी में अभी और मिल सकते हैं शव
NDRF कमांडेंट वीवीएन प्रसन्ना कुमार ने कहा कि नदी के तल में कुछ शवों के फंसे होने की आशंका है। इसलिए आज फिर से खोज व बचाव अभियान शुरू किया गया है। वहीं मोरबी सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. प्रदीप दुधरेजिया ने कहा कि ज्यादातर लोगों की मौत पानी में डूबने के कारण हुई है।
यह भी पढ़ें: मोरबी पुल हादसे की दर्दनाक कहानी; एक ही परिवार के 7 लोगों सहित 141 की मौत, किसी का सुहाग उजड़ा तो किसी की कोख
Updated on:
01 Nov 2022 02:03 pm
Published on:
01 Nov 2022 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
