मोरबी सस्पेंशन ब्रिज हादसा: सभी लापता शव मिलने तक जारी रहेगा सर्च अभियान, NDRF कमांडेंट ने दी जानकारी
Morbi suspension bridge accident: मोरबी सस्पेंशन ब्रिज हादसे को हुए आज 5वां दिन है, लेकिन अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। NDRF सहायक कमांडेंट राकेश सिंह बिष्ट ने बताया कि "हमें आदेश मिला है कि जब तक लापता शव बरामद नहीं होते हैं तब तक अभियान चालू रखना है। सभी एजेंसियां एक दूसरे की मदद करते हुए काम कर रही हैं। अगर कोई शव कहीं फंसा हुआ होगा तो हम उसे निकालने का प्रयास करेंगे।"