25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मदर डेयरी ने दिया महंगाई का झटका, कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा; देखें नई रेट लिस्ट

Mother Dairy Price Hike: मदर डेयरी ने दूध के दाम में बढ़ोतरी की है। ये बढ़ोतरी बुधवार यानी 30 अप्रैल की सुबह से देशभर में लागू हो गई है।

2 min read
Google source verification

Milk Price Hike: महंगाई से जूझ रहे आम आदमी को एक और बड़ा झटका लगा है। मडर डेयरी ने दूध की कीमत में इजाफा कर दिया है। अब ग्राहकों को 2 रुपये प्रति लीटर मौजूदा रेट से ज्यादा चुकाने होंगे। नई कीमते आज यानी बुधवार से लागू हो गई है। दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के सभी राज्यों के लिए नए कीमत प्रभावी होगी। बता दें कि मडर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में रोजाना करीब 35 लाख लीटर दूध बेचती है।

नई कीमतें आज से लागू

मदर डेयरी ने बढ़ती इनपुट लागत की आंशिक भरपाई के लिए बुधवार से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कीमतों में यह संशोधन 30 अप्रैल, 2025 से पूरे बाजार में लागू हो गया है।

कंपनी ने क्यों बढ़ाए दूध के दाम

मदर डेयरी के अधिकारी ने कहा, खरीद लागत में उल्लेखनीय वृद्धि को संबोधित करने के लिए यह मूल्य संशोधन आवश्यक हो गया है, जो पिछले कुछ महीनों में 4-5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गया है। अधिकारी ने कहा कि खरीद कीमतों में उछाल मुख्य रूप से गर्मियों की शुरुआत और लू की स्थिति के कारण है।

दिल्ली-एनसीआर में रोज बिकता है 35 लाख लीटर दूध

मदर डेयरी अपने स्वयं के आउटलेट, सामान्य व्यापार और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर बाजार में प्रतिदिन लगभग 35 लाख लीटर दूध बेचती है। उन्होंने कहा कि हम अपने किसानों की आजीविका का समर्थन करते हुए उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण दूध की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

यह भी पढ़ें- होम लोन पर​ मिलेगी टैक्स छूट! बस करना होगा ये काम, जानिए कितनी होगी बचत

जानिए नए रेट

अधिकारी ने कहा कि यह संशोधन बढ़ी हुई लागत का केवल आंशिक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के हितों की समान रूप से सेवा करना है। दिल्ली-एनसीआर में टोंड दूध (बल्क वेंड) की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 56 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। फुल क्रीम दूध (पाउच) की कीमत 68 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 69 रुपये प्रति लीटर होगी। टोंड दूध (पाउच) की कीमत 56 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 57 रुपये कर दी गई है, जबकि डबल टोंड दूध की कीमत 49 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 51 रुपये प्रति लीटर होगी। गाय के दूध की कीमत 57 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 59 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।