
तेजस्वी यादव (Photo-ANI)
VIP Chief Sahni: बिहार विधानसभा में RJD और महागठबंधन की हार के बाद, विपक्ष के मुख्यमंत्री का चेहरा रहे तेजस्वी यादव का विदेश दौरा सियासी मुद्दा बना हुआ है। तेजस्वी यादव 1 और 2 दिसंबर को सदन में मौजूद रहे, लेकिन 3 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सदन में नहीं दिखने पर सरकार ने उन पर सवाल उठाए। इस बीच तेजस्वी यादव के अपने परिवार के साथ यूरोप घूमने की भी चर्चाएं तेज रहीं। हाल ही में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अभी हम चुनाव हारे हैं, अभी बिहार में रहकर भी क्या ही करेंगे। साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार सरकार पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि पता नहीं यह सरकार कब तक चल पाएगी।
NDA के नेता तेजस्वी यादव के विदेश दौरे को लेकर सवाल उठा चुके हैं। साथ ही शिवानंद तिवारी भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने तेजस्वी यादव के विदेश दौरे पर सवाल किया तो मुकेश सहनी ने इस पर कहा कि पार्टी में सब तरह के लोग होते हैं। महागठबंधन में सबको बोलने की आजादी है। सबकी निजी जिंदगी है। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में आप लोगों ने देखा कि हम लोगों ने कितनी मेहनत की है। परिणाम आने के बाद सरकार का जो काम है, सरकार कर रही है। विपक्ष की जो भूमिका है, उस हिसाब से भूमिका निभा रहे हैं। अभी तो तुरंत चुनाव हारे ही हैं, हम लोग अभी बिहार में रहकर क्या करेंगे?
BJP की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि ऑपरेशन किया जा रहा है। जल्द से जल्द नीतीश कुमार को कुर्सी से हटाना है। साथ ही विधायकों के पाला बदलने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कौन विधायक किसके संपर्क में है और कौन किसके पीछे है, यह बात किसी से भी छुपी नहीं है। साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि नीतीश कुमार कब तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे, यह तो खुद मुख्यमंत्री को भी नहीं पता है।
मुकेश सहनी ने बिहार की सरकार को चेतावनी दी है कि हम लोग सरकार को अभी तीन महीने का समय दे रहे हैं। इस दौरान हम सरकार की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। क्या सरकार अपने वादों को पूरा कर रही है या नहीं? उन्होंने कहा कि यह भी देखना होगा कि सरकार अपने वादों के मुताबिक जनता को 10 हजार देने के बाद 2 लाख रुपये और दे रही है या नहीं। उन्होंने इस पर मीडिया द्वारा सवाल पूछने पर आगे कहा कि पैसा नहीं दिया गया तो हम लोग रोड पर आएंगे। रोड पर आएंगे तो अच्छे से तैयारी करके आएंगे। हम जनता के मुद्दों पर लड़ने वाले लोग हैं, मैदान छोड़ने वालों में से नहीं हैं।
Updated on:
12 Dec 2025 09:07 pm
Published on:
12 Dec 2025 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
