8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन के प्रेमी को पहले डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, फिर थाने जाकर किया सरेंडर

मुंबई के एक व्यक्ति ने पहले अपनी बहन के प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर पुलिस स्टेशन जाकर सरेंडर कर दिया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Sep 08, 2025

Mumbai man killed sisters boyfriend

मुंबई में एक व्यक्ति ने अपनी बहन के प्रेमी की हत्या कर दी।

मुंबई के मालवणी इलाके से एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ है। यहां एक युवक ने पहले अपनी बहन के प्रेमी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और फिर पुलिस स्टेशन जाकर अपना गुनाह कबूल कर लिया और सरेंडर कर दिया। मालवणी पुलिस स्टेशन इलाके में हुई इस घटना में आरोपी की पहचान 21 वर्षीय आशीष शेट्टी के रूप में की गई है।

मां और बहन को लेकर गलत टिप्पणी देने पर किया कत्ल

पुलिस ने आशीष को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 11 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय नितिन सोलंकी के रूप में की गई है और उसके नितिन की बहन के साथ संबंध थे। नितिन ने पुलिस पुछताछ के दौरान खुलासा किया कि मृतक नितिन ने हाल ही में उसकी मां और बहन के चरित्र को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी और इसी बात के चलते उसने उसका कत्ल कर दिया।

रात में साथ बैठ कर शराब की सुबह की हत्या

शनिवार रात करीब 10:30 बजे जोगेश्वरी इलाके में आशीष ने नितिन से से मुलाकात की और फिर दोनों ने साथ बैठकर शराब पी। अगली सुबह आशीष मृतक नितिन को मालवणी के कृष्णा आश्रम, कोलीवाड़ा, रामेश्वर गली के पास कमरा नंबर 1 में ले गया। वहां उसने लकड़ी के डंडे से नितिन पर बेरहमी से हमला कर दिया, जिसके चलते नितिन गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

शव को पोस्टमार्ट के बाद परिवार को सौंपा

इसके तुरंत बाद आशीष पुलिस स्टेशन गया और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सोलंकी को कांदिवली के शताब्दी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई लकड़ी जब्त कर ली है। नितिन के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया। पुलिस ने आशीष के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।