2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ideas2IT ने 150 स्टाफ को तोहफे में दी महंगी कारें, कंपनी के 33% शेयर भी दिए, मालिक ने कही ये इमोशनल बात

Chennai based IT company gifted 150 cars: एक आईटी कंपनी के मालिक ने आपने सुख-दुख की घड़ी में साथ देने वालों का कर्मचारियों का अहसान कुछ ऐसे चुकाया कि खबर सुनने वाले लोगों के मन में यह खयाल आने लगा कि काश हमारी कंपनी का मालिक भी ऐसा बड़े दिलवाला होता तो कितना अच्छा होता। आइए जानते हैं कि आईटी कंपनी मालिक ने अपने कर्मचारियों को क्या-क्या दिया?

2 min read
Google source verification
murali_vivenandan.jpg

Who is Murali Vivekanandan? गुजरात के हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया दिवाली पर अपने कर्मचारियों को महंगे तोहफे देने के लिए मशहूर हैं। चेन्नई की एक आईटी कंपनी उनसे दो कदम आगे निकल गई है। कंपनी ने पिछले साल अपने 100 से ज्यादा कर्मचारियों को महंगी कारें तोहफे में दी हैं। कंपनी के मालिक ने नए साल पर 50 कर्मचारियों को महंगी कारें गिफ्ट में दी है। इसके साथ ही कंपनी के मालिक मुरली विवेकानंदन ने पुराने कर्मचारियों को कंपनी के 33 फीसदी शेयर देने की घोषणा की है।

2009 में इस कंपनी की हुई थी स्थापना

विवेकानंदन ने 2009 में पत्नी के साथ Ideas2IT टेक्नॉलजी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की स्थापना की थी। कंपनी फेसबुक, ब्लूमबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट, ओरेकल, मोटोरोला जैसी बड़ी कंपनियों को सेवाएं देती है। विवेकानंदन का कहना है कि कुछ कर्मचारी सुख-दुख की घड़ी में लगातार उनके साथ बने रहे। वह उनका अहसान चुकाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, कंपनी के सारे शेयर मेरे और पार्टनर्स के पास हैं। अब हमने 33 फीसदी शेयर उन कर्मचारियों को देने का फैसला किया है जो लंबे समय से कंपनी में काम कर रहे हैं।

मुनाफा साझा करने का कार्यक्रम शुरू

विवेकानंदन के मुताबिक उनकी कंपनी ने मुनाफे को साझा करने का कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत पिछले साल कर्मचारियों की उनकी मेहनत के इनाम के तौर पर 100 कारें गिफ्ट की गई थीं। इस बार 50 कर्मचारियों को कारें दी गईं।

यहां और भी हैं बड़े दिलवाले

कई और कंपनियां दिल खोलकर अपने कर्मचारियों को तोहफे दे चुकी हैं। पिछले साल अहमदाबाद की एक आईटी कंपनी ने 13 कर्मचारियों को कारें गिफ्ट की थीं। हरियाणा की एक दवा कंपनी ने भी कर्मचारियों को पिछले साल दिवाली पर कारें गिफ्ट कीं। चेन्नई की एक ज्वैलरी कंपनी ने 10 कर्मचारियों को कार और 20 कर्मचारियों को बाइक गिफ्ट की थी।

यह भी पढ़ें - IIT बॉम्बे के 85 स्टूडेंट्स की बल्ले-बल्ले, 1 करोड़ की नौकरी का ऑफर मिला