‘ऐसा कोई दिन नहीं जब बिहार में हत्या न हो, क्यों बने बैठे हैं मुख्यमंत्री’, नीतीश कुमार पर चिराग पासवान ने साधा निशाना
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने हाल ही में हुई आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि "बिहार में जघन्य अपराध हो रहे हैं,बिहार सरकार पूरी तरह से विफल है। आज चेन स्नेचिंग को लेकर 4 लोगों को गोली मारी गई। कोई दिन ऐसा नहीं जब बिहार में हत्या न हो रही हो। ऐसे में CM से किसी घटना के बारे में पूछिए तो जवाब आता है कि अच्छ, हमको तो मालूम ही नहीं।"