30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

म्यांमार में 300 भारतीय बंधक, थायलैंड में जॉब का लालच दे करा रहे साइबर क्राइम

रिपोर्ट के मुताबिक, 300 से अधिक भारतीयों को म्यांमार के म्यावाड्डी के एक गैंग ने बंधक बनाकर रखा है जिसमें अकेले तमिलनाडु के 60 लोग हैं।

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Sep 20, 2022

Myanmar gang holds over 300 Indians hostage, forces them into cybercrime

Myanmar gang holds over 300 Indians hostage, forces them into cybercrime (PC: BMC Software)

म्यांमार के म्यावाडी के एक गिरोह ने 300 से अधिक भारतीयों को बंधक बनाकर रखा है और उन्हें साइबर अपराध के लिए विवश कर रहे हैं। इन लोगों को ऐसे क्षेत्र में बंधक बनाकर रखा गया है जहां म्यांमार की सरकार का कंट्रोल नहीं है। ये इलाका पारंपरिक आर्म्ड ग्रुप्स के कंट्रोल में है। केवल भारतीय ही नहीं बल्कि कई अन्य देशों के लोगों को भी बंधक बनाकर रखा गया है। बंधक बनाने वाले गिरोह म्यावाड्डी के हैं।


दरअसल, ये मामला तब सामने आया जब एक तमिल युवक एक SOS वीडियो के वायरल हुआ। इस वीडियो में उसने तमिलनाडु और भारत सरकार से मदद की गुहार की है। इस शख्स ने वीडियो में अपनी आपबीती बताई है। उसने कहा, "हमें दिन में 15 घंटे काम करने के लिए मजबूर किया जाता है और यदि हम ऐसा करने से मना करें तो हमें पीटा जाता है, इलेक्ट्रिक शॉक किया जाता है। हम से जबरन साइबर क्राइम करवाया जा रहा है।"


रिपोर्ट के अनुसार म्यावाड्डी Kए इस गैंग ने करीब 300 से अधिक भारतीयों को थायलैंड में जॉब देने का झांसा देकर म्यांमार में बंधक बनाकर रखा है। इसमें तमिलनाडु के करीब 60 लोग हैं। इसके आलवा अन्य देश के लोग भी इस इंटरनेशनल गिरोह का शिकार हो रहे हैं। वहीं, कराईकलमेडु के एक मछुआरे ने पुडुचेरी में कराईकल के डीसी से अपने बेटे को बचाने की अपील की है, जो भारतीय बंधकों में से एक है।

यह भी पढ़े- सिद्धू मूसेवाला की मौत का बदला लेने के लिए संदीप बिश्नोई की हुई हत्या! इस गैंग ने ली जिम्मेदारी

मछुवारे ने दूसरे बेटे ने बताया कि उसका बड़ा भाई दुबई में डेटा एंट्री ऑपरेटर के तौर पर काम करता था। इस साल की शुरुआत में,उसे पदोन्नति दी गई और कहा गया कि वे उसे अपने थाईलैंड कार्यालय में ले गए। थाईलैंड से उसे गैर कानूनी तरीके से म्यांमार ले जाकर कैद कर लिया गया।

बता दें कि इसी वर्ष 5 जुलाई को भारतीय दूतावास ने नौकरी के नाम पर झांसा देने वाले अपराधियों से दूर रहने के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक इस मामले में 30 से अधिक भारतीयों को बचाया गया है और बाकी को बचाने के लिए प्रयास जारी हैं।

Story Loader