
PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार सुबर करीब 9 बजे नागपुर पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने नागपुर के रेशिमबाग में स्मृति मंदिर में आरएसएस के संस्थापक हेडगेवार को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और अन्य नेता मौजूद थे।
बता दें कि इसके बाद पीएम मोदी दीक्षाभूमि गए और डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। दीक्षाभूमि आरएसएस कार्यालय के नजदीक है। माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर नई एक्सटेंशन बिल्डिंग की पीएम मोदी ने आधारशिला रखी।
स्मृति मंदिर की विजिटर बुक में एक संदेश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हस्ताक्षर किए। पीएम मोदी ने लिखा 'परम पूजनीय डॉ. हेडगेवार और पूज्य गुरूजी को शत्-शत् नमन. उनकी स्मृतियों को संजोने, इस स्मृति मंदिर में आकर अभिभूत हूं। भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन के मूल्यों को समर्पित यह स्थली हमें राष्ट्र सेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।’
बता दें कि नागपुर में पीएम मोदी का महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने स्वागत किया। वहीं आरएसएस मुख्यालय के दौरे के दौरान भी दोनों नेता पीएम मोदी के साथ थे।
आरएसएस विचारक आशुतोष अदोनी ने प्रधानमंत्री मोदी की नागपुर यात्रा को ‘बहुत महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक’ बताया। उन्होंने कहा कि पीएम का स्मृति मंदिर जाना और नागपुर में उनका प्रवास एक ऐतिहासिक क्षण होगा।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी आखिरी बार 16 जुलाई 2013 को लोकसभा चुनाव 2014 की बैठक में शामिल होने के लिए आरएसएस मुख्यालय आए थे। इसके अलावा संघ के सरसंघचालक केएस सुदर्शन के निधन 2012 में भी पीएम मोदी यहां आए थे।
पीएम मोदी का यह दौरा बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की तैयारियों के बीच है, जो अप्रैल के पहले सप्ताह तक होने की उम्मीद है। बीजेपी 18 अप्रैल को बेंगलुरु में अपनी राष्ट्रीय परिषद की बैठक आयोजित कर सकती है, ताकि नए अध्यक्ष के चुनाव को मंजूरी दी जा सके।
Updated on:
30 Mar 2025 11:08 am
Published on:
30 Mar 2025 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
