
National Investigation Agency Conducts Raids At Multiple Locations In Jammu
जम्मू कश्मीर में आतंक की कमर तोड़ने के लिए सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है। एक तरफ सुरक्षाबलों के जवान आतंकियों से लोहा ले रहे हैं तो दूसरी तरफ सुरक्षा और जांच एजेंसियां अपने स्तर पर आतंकियों को जड़ से मिटाने में जुटी हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए का आतंक के खिलाफ बड़ा एक्शन देखने को मिला है। एनआईए की जम्मू में कई स्थानों पर छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि ड्रोन से हथियार गिराने के मामले में एनआईए ने 18 अगस्त को जम्मू, कठुआ, सांबा और डोडा में कई ठिकानों पर छापेमारी की है।
एनआईए के कई स्थानों पर छापेमारी के साथ-साथ एक और बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल रेड के दौरान एनआईए की टीम अमरनाथ यात्रा और नेताओं पर हमले की साजिश में शामिल एक आतंकी के ठिकानों पर भी टीम पहुंची है।
यह भी पढ़ें - Jammu-Kashmir: टेरर फंडिंग मामले में डोडा और जम्मू जिले में NIA की छापेमारी
आतंक के खिलाफ जांच एजेंसियां कितनी मुस्तैद हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, एक हफ्ते के अंदर घाटी में एनआईए की ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है।
हालांकि एनआईए लगातार जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन इससे पहले 15 अगस्त से पहले एनआईए ने सोमवार को जम्मू और डोडा पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है।
बताया जा रहा है कि टेरर फंडिंग मामले में प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी के सदस्यों के खिलाफ कई जगहों पर रेड की गई है। एनआईए की अलग-अलग टीमें कार्रवाई में लगी हुई हैं। मौके पर भारी सुरक्षाबल मौजूद रहा।
करीब एक दर्जन स्थानों पर दबिश दी गई है, इनमें डोडा जिले के धारा-गुंडाना, मुंशी मोहल्ला, अकरमबंद, नगरी नई बस्ती, खरोती भगवा, थलेला और मालोठी भल्ला और जम्मू के भटिंडी में छापेमारी की गई।
यह भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर में टेरर लिंक मामले में बिट्टा कराटे की पत्नी समेत चार सरकारी कर्मचारी बर्खास्त
Published on:
18 Aug 2022 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
