20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 जनवरी को क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस: कब हुई इसकी शुरुआत, जानिए उद्देश्य

National Voters Day 2023: राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को मतदान एवं मतदाता के रूप में उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना है।

2 min read
Google source verification
national voters day

national voters day

National Voters Day 2023 : भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश है। लोकतंत्र की मूल शक्ति नागरिकों में निहित है ऐसे में नागरिकों का मतदान के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आज देशभर में 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस राज्य, जिला और बूथ स्तर पर मनाया जा रहा है। किसी भी लोकतांत्रिक देश में सरकार बनाने के लिए सबसे बड़ी और अहम भूमिका मतदाताओं की होती है। भारत में मतदान को लेकर लोगों के कम होते रुझान को देखते हुए मतदान दिवस की शुरुआत की गई थी। भारत में जितने भी चुनाव हैं, उनको निष्पक्षता से संपन्न कराने की जिम्मेदारी ‘भारत निर्वाचन आयोग’ की होती है।


इस वर्ष देश में कई राज्यों में विधानसभ चुनाव होने वाले है। निर्वाचन आयोग से लेकर राजनीतिक दल और सभी प्रत्याशी चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। मतदाता दिवस को मनाने की सबसे बड़ी वजह लोगों को वोट की प्रति जागरूक करना है। इसके अलावा निर्वाचन आयोग का मुख्य उद्देश्य था कि देश में सभी मतदाता केंद्र वाले इलाके में हर साल सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाए, जिनकी उम्र 1 जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी है।


आज देशभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। भारतीय संविधान के मुताबिक, जनता ही इस अनूठे लोकतंत्र की बुनियाद है, जहां जनता सरकार को चुनती है। चुनाव आयोग के 61वें स्थापना दिवस पर 25 जनवरी 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारंभ किया था। इसके माध्यम से मतदान के महत्व, भारत के चुनाव आयोग के इतिहास और योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद की जाती है।


राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन मतदाताओं के मध्य जागरूकता फैलाने एवं उन्हें मत के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए किया जाता है। हर साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस एक थीम रखी जाती है। इस बार चुनावों को समावेशी, सुलभ और सहभागी बनाना थीम का फोकस है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 थीम का लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को उनकी उम्र, लिंग, जातीयता या अन्य विशेषताओं की परवाह किए बिना चुनाव में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करना है।