6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Navjot Sidhu in Jail: नवजोत सिद्धू ने 24 घंटे से पटियाला जेल में नहीं खाया कुछ – सिद्धू के वकील का दावा

Navjot Sidhu in Jail: सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कनून के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। वो करीब 24 घंटे से जेल में हैं, लेकिन खाने का एक भी निवाला नही खाया है। ये दावा खुद उनके वकील ने किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mahima Pandey

May 21, 2022

Navjot Sidhu not eat food nearly 24 hours at Patiala jail, says his lawyer

Navjot Sidhu not eat food nearly 24 hours at Patiala jail, says his lawyer

कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को 31 साल पुराने मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जेल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद उन्हें पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर उसी जेल में बंद किया है जहां शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ड्रग के मामले में बंद हैं, केवल उनकी बैराक अलग है। सिद्धू को जेल का रोटी-पानी नहीं भा रहा है और शायद यही वजह है कि पिछले 24 घंटों से उन्होंने कुछ नहीं खाया है। ये दावा खुद उनके वकील ने किया है। फिलहाल, सिद्धू पटियाला सेंट्रल जेल में बैराक नंबर 7 में बंद हैं।

नहीं खाया है 24 घंटे से खाना
दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार शाम तक करीब 24 घंटे से जेल में हैं। नवजोत सिंह सिद्धू के वकील एचपीएस वर्मा के अनुसार, इस अवधि के दौरान उन्होंने खाने का निवाला नहीं खाया है। उनके वकील ने कहा कि 'शुक्रवार रात आत्मसमर्पण करने के बाद, उन्होंने पटियाला जेल अधिकारियों द्वारा दिया गया रात का खाना खाने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें गेहूं से एलर्जी है।'

वकील एचपीएस वर्मा ने पटियाला कोर्ट में अपील की है कि 'क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू को उनकी सेहत के हिसाब से खाना उपलब्ध कराया जाए, लेकिन अभी तक अधिकारियों की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।'

यह भी पढ़े- रिश्वत लेने के आरोपी पटवारी व दलाल को जेल भेजा

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने 1988 के रोड रेज मामले में बरी करने के अपने मई 2018 के आदेश की समीक्षा के बाद उन्हें एक साल की सजा सुनाई है। इस मामले में उनपर आरोप है कि सिद्धू ने गुरनाम सिंह को कथित तौर पीटा था, जिससे उनकी मौत हो गई थी।