
navjot singh sidhu
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू आज की सेंट्रल जेल से रिहा किए जा सकते हैं। 59 वर्षीय सिद्धू रोड रेज केस में एक साल जेल की सजा काट रहे है। जेल में करीब 10 महीने बिताने के बाद कांग्रेस नेता शनिवार को रिहा हो सकते हैं। एक दिन पहले शुक्रवार को सिद्धू के परिवारवालों और वकील ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वहीं कैंसर से जूझ रहीं उनकी पत्नी नवजोत कौर ने सिद्धू की जेल से रिहाई से पहले एक भावनात्मक ट्वीट साझा किया है।
कैंसर से जूझ रहीं पत्नी ने किया इमोशनल पोस्ट
कैंसर से जूझ रहीं उनकी पत्नी नवजोत कौर ने सिद्धू की जेल से रिहाई से पहले एक भावनात्मक ट्वीट साझा किया है। उन्होंने लिखा कि सिद्धू को सबक सिखाने के लिए भगवान से मौत मांगी थी। पंजाब के लिए उनके पति के प्यार ने उन्हें किसी भी लगाव के दायरे से बाहर कर दिया था। उन्होंने लिखा, बिल्कुल सही, आपका इंतजार किया। आपको बार-बार न्याय से वंचित होते हुए देखा। सत्य इतना शक्तिशाली है, लेकिन यह बार-बार आपकी परीक्षा लेता है। क्षमा करें। आपका इंतजार नहीं कर सकती। क्योंकि यह चरण 2 का घातक कैंसर है। आज सर्जरी के लिए जा रही हूं। किसी एक को दोष नहीं दिया जाना चाहिए, क्योंकि यह भगवान की योजना है।
रिहाई की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं
सिद्धू की पटियाला की सेंट्रल जेल से रिहाई के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस मामले में संपर्क किए जाने पर पटियाला सेंट्रल जेल के अधीक्षक एमएस तिवाना ने कहा कि जब उनकी रिहाई के आदेश आएंगे, तो हम सूचित करेंगे।
रोड रेज मामले में मिली थी सजा
आपको बता दें कि रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 19 मई, 2022 को क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई थी। इसके अगले दिन 20 मई को उन्होंने पटियाला कोर्ट में सरेंडर किया था। सिद्धू ने एक साल में नहीं कोई पैरोल ली और नहीं ही छुट्टी। पटियाला की केंद्रीय जेल में करीब 10 महीने बिताने के बाद आज शनिवार को नवजोत सिंह सिद्धू के जेल से रिहा हो सकते हैं।
Published on:
01 Apr 2023 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
