
NCPCR Kunal Kamras edited post about viral kid singing to PM Modi
प्रधानमंत्री मोदी जब अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान एक बच्चे ने देशभक्ति का गीत सुनाया था। इससे जुड़ा वीडियो क्लिप भी वायरल भी हुआ जिसको लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा ने शेयर किया था और कुछ टिप्पणी की थी। अब यही उनके लिए बडी मुसीबत बन गया है। इसपर बच्चे के पिता ने कहा कि उनके बच्चे को राजनीति में न घसीटें। अब इस मामले में NCPCR ने कुणाल कामरा को अपना ट्वीट तुरंत हटाने के लिए कहा था और कुणाल कामरा ने अपना ट्वीट अब डिलीट कर कर दिया है।
बच्चे के पिता ने क्या किया था ट्वीट?
दरअसल, बच्चे के पिता ने कुणाल कामरा के ट्वीट पर कहा था कि "वह मेरा 7 साल का बेटा है, जो अपनी प्यारी मातृभूमि के लिए गाना गाना चाहता था। वो अभी भी बहुत छोटा है, लेकिन वो अपने देश को आपसे ज्यादा प्यार करता है, मिस्टर कामरा या कचरा, आप जो भी हैं। मेरे बच्चे क अपनी गंदी राजनीति से दूर रखें और अपने घटिया चुटकुलों पर काम करने की कोशिश करें।"
इसके बाद लड़के के पिता के ट्वीट पर NCPCR के चेयरपर्सन ने भी प्रतिक्रिया दी। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने स्टैंड-अप कॉमेडियन के ट्विटर पोस्ट पर कार्रवाई करने का फैसला किया है। आयोग ने एक बयान जारी कर ट्विटर से पोस्ट को हटाने और कार्रवाई करने को कहा है।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के ट्विटर पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्शन लेने की बात कही है।
यह भी पढ़े - बर्लिन में बच्चे से देशभक्ति गाना सुनते दिखे पीएम मोदी, चुटकी बजाते आए नजर
Updated on:
05 May 2022 09:53 pm
Published on:
05 May 2022 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
