#WATCH PM Narendra Modi in all praises for a young Indian-origin boy as he sings a patriotic song on his arrival in Berlin, Germany pic.twitter.com/uNHNM8KEKm
— ANI (@ANI) May 2, 2022
अमित शाह के बंगाल दौरे से पहले 15 नेताओं ने दिया इस्तीफा, सामने आई भाजपा में आंतरिक कलह
बता दें पीएम मोदी तीन दिन की यूरोप यात्रा पर हैं। पीएम मोदी 2 से 4 मई की अपनी इस यात्रा में तीन यूरोपीय देशों जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस जाएंगे। आज वह बर्लिन पहुंचें और सबसे पहले जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से मुलाकात की। प्रधानमंत्री आज नवनियुक्त जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ अपनी पहली व्यक्तिगत बैठक करेंगे और छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श की सह-अध्यक्षता करेंगे। तो वहीं शाम में पीएम मोदी बर्लिन में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे।
आपको बता दें, तीन देशों की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरे में वो 8 वैश्विक नेताओं से मुलाकात के अलावा पीएम मोदी 50 बिजनेस लीडर्स से भी मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी तीन देशों के नेताओं के अलावा भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे। बर्लिन से पीएम मोदी तीन मई को डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन पहुंचेंगे।Landed in Berlin. Today, I will be holding talks with Chancellor @OlafScholz, interacting with business leaders and addressing a community programme. I am confident this visit will boost the friendship between India and Germany. pic.twitter.com/qTNgl8QL7K
— Narendra Modi (@narendramodi) May 2, 2022