
NDA's Vice President Candidate Jagdeep Dhankhar files Nomination
Vice Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव के लिए चल रही वोटिंग के बीच आज उपराष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के समय जगदीप धनखड़ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित बीजेपी के अन्य शीर्ष नेता मौजूद थे। जगदीप धनखड़ के नामाकंन दाखिल करने की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए दी।
पीएम मोदी ने जगदीप धनखड़ के नामांकन की चार तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा कि कई पार्टियों के मंत्री, सांसद और नेताओं ने साथ जगदीप धनखड़ जी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। मुझे विश्वास है कि वो एक एक्सीलेंट और इंस्पायरिंग उपराष्ट्रपति साबित होंगे। पार्लियामेंट की लाइब्रेरी बिल्डिंग में जगदीप धनखड़ ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के साथ-साथ एनडीए के अन्य घटक दलों के नेता भी मौजूद रहे।
विपक्षी दलों की उम्मीदवार कल भरेंगी अपना नामांकन-
बताते चले कि छह अगस्त को उपराष्ट्रपति का चुनाव होगा। जिसमें एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ का मुकाबला विपक्षी दलों की उम्मीदवार मार्करेट अल्वा से होगा। बताते चले कि वरिष्ठ कांग्रेस नेती और पूर्व केंद्रीय मंत्री मार्करेट अल्वा के विपक्षी दलों के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा रविवार को एनसीपी नेता शरद पवार ने की थी। अपने नाम की घोषणा के बाद मार्करेट अल्वा ने विपक्षी दलों की सराहना की थी। विपक्षी दलों की ओर से यह जानकारी दी गई थी कि मार्करेट अल्वा 19 जुलाई यानि की कल अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगी।
छह अगस्त को होगी उपराष्ट्रपति पद की वोटिंग-
दूसरी ओर बता दें कि मौजूदा उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को समाप्त हो रहा है। उनका कार्यकाल समाप्त होने से पहले छह अगस्त को देश के अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग होगी। वोटिंग के बाद नतीजे भी उसी दिन घोषित हो जाएगा। मौजूदा संख्या बल के अनुसार एनडीए प्रत्याशी जनदीप धनखड़ का उपराष्ट्रपति चुनाव जीतना लगभग तय माना जा रहा है। बता दें कि राजस्थान के झूंझनु जिले से आने वाले जगदीप धनखड़ इस समय पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं। राजनीति से पहले वो राजस्थान हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकील थे।
Published on:
18 Jul 2022 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
