7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Delhi Assembly Seat: पूर्व मुख्यमंत्री के सामने EX CM का बेटा, जानें कौन बनेगा किसकी राह का रोड़ा

Delhi Election 2025: नई दिल्ली विधानसभा सीट से आप से अरविंद केजरीवाल प्रत्याशी है और कांग्रेस से पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित उम्मीदवार है।

2 min read
Google source verification
New Delhi Assembly Seat

New Delhi Assembly Seat

New Delhi Assembly Seat: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) की तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है। विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी। आप पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया, वहीं कांग्रेस ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी। दिल्ली में इस बार तीन राजनीतिक दलों सत्तारुढ़ आप पार्टी, मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी और अपनी खोयी विरासत पाने के लिए जद्दोजहद कर रही कांग्रेस के बीच मुकाबला है। 1993 से 2008 तक दिल्ली में कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुकाबला होता था, लेकिन कहते है कि राजनीति में कुछ स्थायी नहीं होता। वहीं दिल्ली की एक विधानसभा सीट ऐसी भी है जो पिछले 6 विधानसभा चुनावों में दिल्ली को मुख्यमंत्री देती आ रही है। वह सीट है- नई दिल्ली विधानसभा सीट। नई दिल्ली विधानसभा सीट से आप से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) प्रत्याशी है और कांग्रेस से पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित (Sandeep Dikshit) उम्मीदवार है।

नई दिल्ली विधानसभा सीट का रहा है यह इतिहास

बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट ने पिछले 6 विधानसभा चुनाव में दिल्ली को सीएम दिया है। इस सीट से तीन बार कांग्रेस से शीला दीक्षित मुख्यमंत्री रही हैं। यह सीट उनकी विरासत बन गई थी। लेकिन बाद में यह केजरीवाल की सीट बन गई। वह यहां से लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं। 

इस बार मुकाबला होगा दिलचस्प

बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प होगा। यहां से आप से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं वहीं कांग्रेस ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट देकर यहां से मुकाबला दिलचस्प कर दिया है। संदीप के पास अपनी पुरानी विरासत को फिर से हासिल करने की चुनौती भी है। 

BJP से प्रवेश वर्मा को मिल सकता है टिकट

बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को टिकट दे सकती है। बता दें कि प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। ऐसे में यदि बीजेपी प्रवेश वर्मा को प्रत्याशी बनाती है तो उनके सामने भी अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने की चुनौती है।

यह भी पढ़ें-Delhi Assembly Election 2025: कब होंगे दिल्ली चुनाव? चुनाव आयोग ने बुलाई बैठक