6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नया शोध : कोविड मरीजों में स्वाद और सूंघने की खत्म हो रही है क्षमता

Coronavirus Update एक रिसर्च ने ढेर सारे लोगों को चौंका दिया। इस रिसर्च में बताया गया कि, कोविड मरीजों में सूंघने की क्षमता बिगड़ गई है और उनका स्वाद भी खराब हो रहा है। इस शोध को यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंग्लिया ने चैरिटी फिफ्थ सेंस' के सहयोग से किया था।

2 min read
Google source verification
corona_2.jpg

नया शोध : कोविड मरीजों में स्वाद और सूंघने की खत्म हो रही है क्षमता

एक चौंकाने वाला शोध आया है, जिसमें बताया गया है कि, कोरोनावायरस की चपेट में आने वाले मरीजों ने सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता खो दी है। एक तिहाई मरीजों को सूंघने और लगभग पांचवें को स्वाद खोने में कमी का अनुभव हो रहा है। यूके में यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंग्लिया (यूईए) के नए अध्ययन के अनुसार, मरीजों में सूंघने की क्षमता में कमी कोविड के सबसे प्रचलित लक्षणों में से एक है। यूईए के नॉर्विच मेडिकल स्कूल के प्रमुख शोधकर्ता प्रोफेसर कार्ल फिल्पोट ने कहा कि, रिसर्च टीम ने लंबे समय तक कोविड और विशेष रूप से कान, नाक और गले से संबंधित लक्षणों जैसे कि सूंघने में कमी और पेरोस्मिया की व्यापकता की जांच की। इसमें सामने आया कि, लोगों की सूंघने की क्षमता बिगड़ गई है और उनका स्वाद भी खराब हो रहा है।

महीनों तक बना रह सकता पारोस्मिया

कोरोनावायरस के लक्षणों में सिरदर्द, मांसपेशियों का दर्द, थकान, स्वाद और गंध लॉस शामिल हैं। ब्रेन फॉग और मेमोरी लॉस के साथ प्रारंभिक संक्रमण के बाद पारोस्मिया महीनों तक बना रह सकता है। फिल्पोट ने आगे कहा, हम लंबे समय तक कोविड के प्रसार और विशेष रूप से कान, नाक और गले से संबंधित लक्षणों जैसे सूंघने की क्षमता में कमी और पेरोस्मिया के बारे में और जानना चाहते थे।

विश्लेषण और प्रभाव के बारे में किया अध्ययन

टीम ने यूके कोरोना वायरस संक्रमण सर्वेक्षण के परिणामों को देखा और मार्च 2022 में 360,000 से अधिक लोगों की जानकारी का विश्लेषण किया। कुल 10,431 प्रतिभागियों की कोविड से पीड़ित के रूप में पहचान की गई और उनसे 23 व्यक्तिगत लक्षणों की उपस्थिति और उनकी दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों पर स्थिति के प्रभाव के बारे में पूछा गया था।

कोविड से पीड़ित हर पांचवां व्यक्ति के स्वाद में आ रही कमी

शोधकर्ताओं ने कहा, लगभग एक तिहाई लंबे समय से खुद को रिपोर्ट करने वाले कोविड मरीज लगातार सूंघने की क्षमता खो रहे थे, और लगभग पांचवां अभी भी स्वाद के नुकसान का सामना कर रहा था।

यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंग्लिया और चैरिटी फिफ्थ सेंस ने किया शोध

रिपोर्ट के अनुसार, 'इंटरनेशनल फोरम ऑफ एलर्जी एंड राइनोलॉजी' में प्रकाशित शोध का नेतृत्व यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंग्लिया ने चैरिटी फिफ्थ सेंस' के सहयोग से किया था, जो सूंघने और स्वाद विकारों से पीड़ित लोगों का प्रतिनिधित्व करता है।

यह भी पढ़े - चीन में कोहराम मचा रहे कोविड वेरिएंट के भारत में पांच केस मिले, जानें क्या है BF.7 Variant

यह भी पढ़े - कोविड बैठक : स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, देश में कोरोना अभी खत्म नहीं, वीके पॉल बोले, मास्क जरूर लगाएं